दल बनाकर कराएं सीमांकन की कार्रवाई- सीईओ श्री गोमे
समय सीमा की बैठक में लंबित पत्रों की हुई समीक्षा
कटनी - कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को समय सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे और अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने लंबित पत्रों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए।
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने अधिक लंबित शिकायतों वाले विभागों को शाम तक अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते हुए बंद कराने और उसकी जानकारी कार्यालय को देने के निर्देश प्रदान किए। सीमांकन के प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण कराने पटवारियों के दल बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी सीईओ श्री गोमे ने दिए।
लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने एग्रो एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने, गेहूं उपार्जन से पूर्व दलों द्वारा कराए गए सत्यापन की रिपोर्ट सम्मिट करने के निर्देश प्रदान किए। पेयजल संकट की स्थिति जिन क्षेत्रों में बन रही है, उनपर निगरानी करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं कराने और भू माफिया अभियान की जानकारी पोर्टल में फीड कराने के साथ गुंडा बदमाशों की सूची के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम श्री टोप्पो ने संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा सीएम हाउस, 50 दिन से अधिक की शिकायतों सहित लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.