अनियमितता और लापरवाही बरतने पर बड़वारा
के प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री पांडेय निलंबित
कटनी - महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक ने विकासखंड बड़वारा के प्रभारी परियोजना अधिकारी रविशंकर पांडेय को लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री पांडेय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी और इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय जबलपुर निर्धारित किया गया है।
संचालनालय महिला एवं बाल विकास से शुक्रवार को जारी आदेश में श्री पांडेय पर आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन, महिला प्रताड़ना, जातिगत टिप्पणी, मुख्यालय में न रहना, वित्तीय अनियमितता, नियुक्ति प्रक्रिया में निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं करना सहित वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना जैसे कई आरोप हैं। साथ ही परियोजना अधिकारी के विरूद्ध सी.एम. हेल्पलाइन में भी कई शिकायतें दर्ज हैं। संचालनालय द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र का समाधान कारक उत्तर भी श्री पांडेय द्वारा नहीं दिया गया।
श्री पांडेय के इस कृत्य को परियोजना अधिकारी के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में अनियमितता एवं शासकीय निर्देशों की अवहेलना और कदाचरण का द्योतक मानते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.