जिला कौशल समिति की बैठक संपन्न
कटनी कलेक्टर श्री मिश्रा ने की समीक्षा
निजी आईटीआई में मापदंड के अनुरूप मानव संसाधन न होने पर होगी कार्रवाई
कटनी - कलेक्टर कटनी प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को जिला कौशल समिति की बैठक में जिले में संचालित रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। श्री मिश्रा ने ढीमरखेड़ा में आईटीआई भवन के निर्माण हेतु भूमि आवंटन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों से कहा कि वे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में परंपरागत व्यवसाय के साथ फूड प्रोसेसिंग जैसे संभावनाशील ट्रेड्स में प्रशिक्षण की भी योजना तैयार करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में मापदंड के अनुरूप मानव संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए, इसका पालन नहीं करने पर संबंधित संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि जिन संस्थानों में अप्रेंटिंस एक्ट के तहत अप्रेंटिंस नियुक्त नहीं किया है, उनके विरूद्ध भी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आर.पी.एल. स्कीम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों की समय पर परीक्षा आयोजित कर सर्टिफिकेट प्रदान करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए।
बैठक में समिति के सचिव एवं आईटीआई के प्राचार्य रंजीत रोहितास, महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह, जिला रोजगार अधिकारी, जिला संयोजक, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सहित उद्योगपति मनीष गेई और हिमांशु मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.