बड़वारा में आयोजित स्वास्थ्य मेला में 1156 व्यक्तियों का हुआ उपचार
पात्र हितग्राहियों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड, निशुल्क दवाओं का भी किया गया वितरण
कटनी - आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले भर में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
मेले में हड्डी रोग, मेडीसिन, सर्जरी, महिला विशेषज्ञ, शिशु रोग, नाक कान गला सहित अन्य रोगों का उपचार किया गया और मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य मेले में 1156 लोगों ने पंजीयन कराया था, जिनका चिकित्सकों ने उपचार किया और दवाएं प्रदान की गईं। स्वास्थ्य मेले में अतिथि के रूप में बड़वारा विधायक विजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम मौजूद थे।
कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देश पर विकासखंड वार आयोजित स्वास्थ्य मेलों में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान व हेल्थ कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मेले में शिविर लगाकर 80 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए, जबकि 111 लोगों ने अपने हेल्थ कार्ड बनवाए। मेले में आयुष विभाग ने भी सेवाएं दीं तो जिले के निजी चिकित्सकों ने भी सेवाएं देते हुए लोगों का उपचार किया।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, डॉ. अशोक चौदहा, डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. नवीन करण, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ.शैफाली गुप्ता, डॉ. विनय जैन, बीएमओ डॉ. अनिल झामनानी, सीईओ जनपद सुरेंद्र तिवारी सहित जिला अस्पताल के चिकित्सक, जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.