विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में 150 बहनें कर रही है सहभागिता
मंदसौर। मंदसौर में आयोजित दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग जो कि मंदसौर के डीगांव माली के पास बंजारी बालाजी में आयोजित किया गया है जिसमें रतलाम एवं मंदसौर ऐसे दो विभागों के 6 जिलों से 150 बहनों ने शिविर में सहभागिता ली है। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन कल रात्रि में 8.00 बजे प्रांत के प्रांत मंत्री श्रीमान सोहन जी विश्वकर्मा ने किया। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी के बारे में बहनों को विस्तार से जानकारी दी एवं किस प्रकार दुर्गा वाहिनी की बहने समाज में सेवा सुरक्षा और संस्कार का भाव लेकर जाती है एवं कार्य करती है शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में बहनों को आत्म सुरक्षा के लिए बहुत सारी चीजें सिखाई जाती है वर्ग में बहनों का शारीरिक एवं मानसिक और बौद्धिक विकास हो इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है मंच पर मंचासीन प्रांत के मंत्री सोहन जी एवं दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका श्रीमती पिंकी पवार रहे दुर्गा वाहिनी की वर्ग संचालन टोली मंदसौर विभाग की दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका ज्योति प्रिया शर्मा (वर्ग प्रबंधक) मानसी उपाध्याय पूजा प्रजापत टीना शर्मा बबीता बैरागी रूपाली सेन पूजा सोनगरा माया दवे दीदी एवं सरिता गवने दीदी आदि बहने है।



Please do not enter any spam link in the comment box.