केन्द्र और प्रदेश की मौजुदा सरकार की नितियां आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका विरोधी है-श्री पाटील जिला कांग्रेस ने आंदोलनरत कार्यकर्ताओ को दिया समर्थन
Type Here to Get Search Results !

केन्द्र और प्रदेश की मौजुदा सरकार की नितियां आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका विरोधी है-श्री पाटील जिला कांग्रेस ने आंदोलनरत कार्यकर्ताओ को दिया समर्थन





केन्द्र और प्रदेश की मौजुदा सरकार की नितियां आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका विरोधी है-श्री पाटील
जिला कांग्रेस ने आंदोलनरत कार्यकर्ताओ को दिया समर्थन
मंदसौर- लगभग एक माह से मंदसौर नगर में बडी संख्या में बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन तले आंदोलनरत आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समर्थन देते हुये धरना एवं भूख हडताल आंदोलन में भागीदारी की। जिला कांग्रेेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील के नेतृत्व मे कांग्रेसजनो ने भागीदारी करते हुये आंदोलन के प्रति सरकार के रूख की निंदा करते हुये आंदोलनकारी महिलाओं की मांगो को शीघ्र पुरा करने की मांग की। इस दौरान क्रमिक भूख हडताल पर बैठी कार्यकर्ताओं रचना राठौड, किरण परमार, अनिता डामर, कला बघेल, चेना गुर्जर से श्री पाटील एवं कांग्रेसजनो ने चर्चा की।
       जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  श्री नवकृष्ण पाटील ने कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाये सरकार की योजनाओं की धुरी है। समस्त जनकल्याणकारी योजनाओ को मैदानी स्तर पर ले जाने का दायित्व कार्यकर्ताओं पर है लेकिन उसके बावजुद अल्प मानदेय दिया जा रहा है। श्री पाटील ने कहा कि जब केन्द्र में डॉ मनमोहनसिंहजी की सरकार थी तब आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का मानदेय बढा था लेकिन उसके बावजुद केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की शिवराज सरकार ने इस ओर ध्यान नही लगाया। उन्होनें प्रदेश में चल रहे आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के आंदोलन के दौरान तीन महिलाओं की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुये कहा कि दिवंगत महिलाओ के परिजनो का पचास-पचास लाख रूपये मिलना चाहिये।
 


       जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती ने कहा कि परिवार की तमाम जिम्मेदारियो के बावजुद अंागनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएॅ अपना कार्य ईमानदारी से कर रही है लेकिन उसके बावजुद प्रदेश एवं केन्द्र सरकार वाजिब मांगे नही मान नही है। उन्होनें मातृ शक्ति से आव्हान किया कि वे गिरफतारी आंदोलन करे, पहली गिरफतारी उनकी ओर से होगी।
       इस अवसर पर जिला कांग्रेेस उपाध्यक्ष अजय लोढा, दलौदा ब्लॉक अध्यक्ष बसंतीलाल सोलंकी, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, सुरेन्द्र कुमावत, युवा नेता आदित्य पाटील ने भी आंदोलन को संबोधित किया।
       इस अवसर पर मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नोंदराम गुर्जर, जिला कांग्रेस सचिव राजनारायण लाड, प्रेहलाद शर्मा, महिला नेत्री रेखा बघेरवाल, मंडलम अध्यक्ष दशरथसिंह राठौड, एनएसुआई नगर अध्यक्ष सम्यंक जैन, अकरम मेव, साबिर हुसैन इलेक्ट्रीक, रफीक गल्ला, विष्णु टेलर अमलावद, अक्षय खाबिया, ईश्वर भावसार, दुर्गेश चंदेल, सोनिया जैन, मीत जैन सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने किया व आभार बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन सरंक्षण श्याम सोनावत ने माना।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------