शहर में एक और थाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा, तीन पुलिस चौकियां शीघ्र प्रारम्भ शांति समिति की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

शहर में एक और थाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा, तीन पुलिस चौकियां शीघ्र प्रारम्भ शांति समिति की बैठक सम्पन्न



शहर में एक और थाने का प्रस्ताव भेजा जाएगातीन पुलिस चौकियां शीघ्र प्रारम्भ

शांति समिति की बैठक सम्पन्न


खरगोन - 17 अप्रैल 2022 को  खरगोन शहर में हुए उपद्रव के बाद एक पक्ष के साथ पहली 

शांति समिति की बैठक कंट्रोल रूम में सम्पन्न हुई। शांति समिति की बैठक डीआईजी श्री 

तिलक सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान समिति के सभी सदस्यों को बारी-बारी 

से सुना गया। सदस्यों ने उपद्रव के हालातों को दुखद बताते हुए शांति करने के पक्ष में कई 

महत्वपूर्ण सुझाव रखें। कई सदस्यों ने आप बीती सुनाई साथ ही अब आगे किस तरह 

शांति बनाई जा सकती है। इस पर करीब 2 घण्टे तक विचार विमर्श किया। बैठक में 

मौजूद सभी सदस्यों ने अपना अपना पक्ष रखा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री 

अंकुश जायसवालडॉ. नीरज चौरसियाअपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दाएसडीएम श्री 

मिलिंद ढोके उपस्थित रहे। सभी सदस्यों को सुनने के बाद डीआईजी श्री सिंह ने कहा कि 

इस शहर में एक थाना नहीं बल्कि दो थाने होने चाहिए। इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। अभी 

हाल में ही प्रभावित क्षेत्रों में 3 पुलिस चौकियां खोली जा रही है। इसके लिए स्थानीय 

नागरिकों से चर्चा करने के बाद स्थापित होगी। सदस्यों द्वारा कार्यवाही को लेकर कई प्रश्न 

किये गए। उनका जवाब देते हुए डीआईजी श्री सिंह ने कहा कि 2 उपद्रवियों पर रासुका 

और 4 पर जिला बदर के प्रकरण बनाये गए हैं। 49 एफआईआर दर्ज की गई है। 

अभी 56 लोग चिन्हित किये गए हैं। वीडियो सर्विलान्स टीम जांच में जुटी है।

मोहल्ला समिति पुनः होगी प्रारम्भ

बैठक के दौरान एसपी श्री रोहित काशवानी ने सबसे पहले अपने मोबाइल नम्बर देते हुए 

कहा कि जो कोई भी प्रभावित महिला या पुरुष अपनी बात रखना चाहता है तो सीधे कॉल 

कर सकता है। वहीं सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोहल्ला समिति की 

बैठक पुनः प्रारम्भ की जाएगी। पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। 

कार्यवाही भी चल रही है। पहले दिन ही 74 लोग गिरफ्तार हुए है। इसमें 20 लोग आनंद 

नगर से ही गिरफ्तार किए गए कुछ लोग वीडियो के माध्यम से गिरफ्तार किये गए हैं। 

एसपी श्री काशवानी ने आगे कहा कि रविवार को ही अस्थायी रूप से टेंट 

लगाकर 3 चौकियां संजय नगरत्रिवेणी मंदिर और आनंदनगर में प्रारम्भ कर दी गई है। 

कई लोग अफवाहों से भी भयभीत है इसलिये वाहन से प्रचार किया जा रहा है। ड्रोन 

कैमरों के माध्यम से सर्चिंग की गई। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सदस्यों से कहा कि यह शहर 

आप लोगांे का है शांति तो बनानी ही होगी। अभी एक साथ कर्फ्यू खोलना ठीक नहीं है। 

हालांकि अभी इस पर विचार होना है। लेकिन कुछ दुकानों को और छूट दी जाएगी।

बैठक में ये रहे उपस्थित

विधायक रवि जोशी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र 

राठौरप्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम महाजनप्रकाश राठौरपरसराम चौहानरणजीत 

डंडीरमनोज रघुवंशीआशुतोष पुरोहितराजू चावलाशालिनी रतोरियानीमा गौरराजू 

शर्माविपिन गौरडॉ. गोविंद मुजाल्दाओम पाटीदारराजेश रावतशिव तिवारीमोहन 

जायसवालदीपक कानूनगोमनोज वर्मा सहित अन्य सदस्य और सीएमओ प्रियंका 

पटेलटीआई उपस्थित रहे







*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------