कलेक्टर श्री मिश्रा ने आने-जाने वाले मार्गों का पेंचवर्क कार्य कराने के साथ ही अतिक्रमण हटाने और स्टेज की व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए पहले से टेसिं्टग कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की गैलरी में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश प्रदान किए। साथ ही मंच से जिन विभागों के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है, उन विभागों को पहले से सूची व अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि बिजली विभाग के बिल माफी योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कटनी में मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन के दौरान हो सकता है और इसको लेकर पहले से विभाग तैयारी कर ले। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बिल माफी को लेकर की गई तैयारी की भी जानकारी ली और योजना का ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में कहा कि जिन विभागों के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास होना है, वे पहले से तैयारी कर लें ताकि कार्यक्रम के दौरान परेशानी न हो। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को सीएम राइज स्कूलों की पूरी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि 8 अप्रैल तक अधिकारी, कर्मचारियों के अवकाश पूरी तरह बंद रहेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.