बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के विभिन्न विषयों को लेकर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जल स्त्रोतों की जीर्णोद्धार, कृषि विविधता और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, तालाबों में मत्स्य पालन की संभावनाओं आदि को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश प्रदान किए। जिले के बहोरीबंद, रीठी, बिलहरी व स्लीमनाबाद में नगर परिषद के गठन को लेकर प्रस्ताव तैयार करने और अप्रैल व मई माह में पानी की उपलब्धता व फारेस्ट फायर पर फोकस करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने लंबित पत्रों व सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की और संबंधित विभागों को शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.