राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का हुआ समापन
खरगोन - जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगावं रासेयो
इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम 25 मार्च से 31 मार्च तक ग्राम पंचायत पिपराड में
आयोजित किया गया। इन सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण गतिविधियां
श्रमदान परियोजना कार्य पर ध्यान दिया गया। जिसमें स्वच्छता, अभियान रैलियां एवं
कार्यक्रम में जागरुकता अभियान अन्य विषयों पर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर
जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव कार्यक्रम के समापन पर अतिथि
के रूप में प्राचार्य श्री सी.एस.चौहान ,वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. एस.के. सोलंकी, डा.
कन्हैयासिंह, संजीव कुमार सिंह, श्रीमती भावना, शासकीय प्राथमिक विद्यालय पिपराड़ के
प्रधान पाठक भारती भास्कले व सहायक चंदा खान मौजूद थे। शिविर के समापन अवसर
पर अतिथियों ने रासेयो के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन
किया। प्राचार्य ने स्वयं सेवको को सतत सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। रिष्ठ
सहायक प्राध्यापक डॉ. एसके सोलंकी ने स्वयं सेवको को जिला, स्टेट, नेशनल लेवल के
शिविरों में जाने एव महाविद्यालय का नाम रोशन करने को कहा। कार्यक्रम अधिकारी पीसी
निहाले ने बताया की गाँव में पौषण आहार,सफाई अभियान, नशा मुक्ति अभियान पर किये
गए कार्य की जानकारी दी। शिविर के समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने शिविरार्थियो
को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन विकास लोहारे ने किया। इस
प्रकार सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का सफलता पूर्वक समापन किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.