खरगोन पुलिस को मिली बडी सफलता अन्तर्राज्यीय ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा माफिया गिरोह के 09 सदस्य गिरफ्तार
कोलकत्ता-बेंगलुरू के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव खेलते 09 आरोपी गिरफ्तार
क्रिकेट के सट्टे के लेनदेन का करीबन 1 करोड़ 30 लाख का हिसाब किताब मिला
मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों में फैला हुआ था ऑनलाईन क्रिकेट सटटा का कारोबार
चाईना कम्पनी के अटेची नुमा कम्यूनिकेशन चेनल बॉक्स (मिनी एक्सचेंज) के माध्यम से कर रहे थे सट्टा संचालित
04 लैपटॉप सहित 50 से अधिक मोबाईल जप्त
02 मोटर साइकिल भी जप्त
कुल नगदी 31,130 रूपये जप्त
जप्तशुदा सम्पूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत करीबन 06 लाख रुपये
खरगोन 31 मार्च 2022। क्रिकेट लीग का आगाज होते ही क्रिकेट का सट्टा संचालित करने वाले सटोरीये भी सक्रिय हो
जाते है जो कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का लालच देकर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित कर नई युवा पीढ़ी
को गलत रास्ते पर धकेल कर उनका भविष्य खराब कर देते है। इन कथित क्रिकेट के सटोरियों पर नकेल कसने के लिए
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलक
सिंह के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ
चौधरी द्वारा अति पुलिस अधीक्षक खरगोन डॉ. नीरज चौरसिया के निर्देशन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी
(पुलिस) व थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आदेशित किया गया कि जिले में ऑनलाईन
क्रिकेट सट्टा कारोबारी गिरोह के लोग अन्य शहरों से आकर चाईना कम्यूनिकेशन चेनल बॉक्स (मिनी एक्सचेंज)तथा अन्य
ईलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से धोंखाधड़ी कर क्रिकेट का सट्टा अवैध रूप से संचालित करते है, जिन्हे चिन्हित कर
उनके विरुद्ध प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे स्पेशल टीम के माध्यम से कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
इसी तारतम्य में 30 मार्च 2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सनावाद क्षेत्रानंतर्गत कुछ लोग आईपीएल
कोलकत्ता-बेंगलुरू के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर रूपये पैसो से सट्टा खेल रहे है। उक्त सूचना मे
तकनीकी साधनों का उपयोग होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा खरगोन से एक टीम गठीत कर तस्दिक हेतु रवाना किया गया
जिस पर से उनि.सुदर्शन कुमार एवं उनि.दीपक यादव के नेतृत्व में आर.दीपक तोमर, आर.अभिलाष, आर. सोनू तथा थाने
कि टीम आदि द्वारा मुखबीर के बताये स्थान आश्विन दुबे का मकान शुभ-लाभ कालोनी सनावाद मे प्रथम एवं द्वितीय तल
पर घेराबंदी कर दबिश दी गयी। पुलिस टीम द्वारा आश्विन दुबे के घर में जाकर देखा तो 09 व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर
मोबाइल लगाकर जिन पर लगातार कॉल आ रहे थे एवं कॉल के माध्यम से क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव पर रूपये पैसो
हिसाब कर रहे थे। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया एवं उक्त इलेक्ट्रॉनिक सामग्री सहित हिसाब- किताब कि डायरी व
मो. सा. आदि मिले।
9 व्यक्ति कोलकत्ता-बेंगलुरू के टी-20 क्रिकेट मैच पर कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का प्रलोभन देकर अवैध क्रिकेट
सट्टा संचालित कर रहे थे। जिनसे मोके पर समस्त ईलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों
के विरूद्ध थाना सनावाद पर अपराध क्रमांक 176/2022 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं धारा- 109,34 भादवि का
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम
विशाल पिता प्रह्लाद चंदानी उम्र 29 वर्ष नि मैपल ट्री आशराम बापू चौराहा भोपाल, राजेश पिता नरेंद्र सिंह जुनेजा
उम्र 49 वर्ष नि कावेरी विहार खंडवा, जयंत पिता राजेन्द्र अग्रवाल उम्र 22 वर्ष नि भवानी माता वार्ड खंडवा, प्रवीण पिता
मुरलीधर पाटील उम्र 48 वर्ष नि हनुमान नगर खंडवा, गौरव पिता गोविंददास मुद्दा उम्र 40 वर्ष नि नकोड़ा नगर
खंडवा, सुशील पिता नारायण राठोर उम्र 19 वर्ष नि ग्राम कुर्ला खंडवा, आयुष पिता नवल अग्रवाल उम्र 22 वर्ष नि मंदिर
चोक खंडवा, आशीष पिता जुगल किशोर उम्र 46 वर्ष नि सुरना नगर बड़वाह, सुनील पिता हजारी लाल साहू उम्र 42 वर्ष
निवासी नर्मदानगर खंडवा को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से बरामद सामग्री
आरोपियों के पास से लैपटॉप, 01 एलईडी टीव्ही, 14 एंड्रॉइड मोबाईल फोन, 50 से अधिक की-पैड मोबाईल, 02 वाईफ़ाई
डोंगल, 02 टैबलेट, 01 वॉयस रीकॉर्डर, 02 सेटटॉप बॉक्स एवं रीमोट, 02 चाईना कम्पनी के अटेची नुमा कम्यूनिकेशन चेनल
बॉक्स (मिनी एक्सचेंज), 02 हिसाब डायरी जिसमे लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये का हिसाब किताब लेख है, 02 मोटर
साइकल, 02 कैलक्यूलेटर, 05 इलेक्ट्रॉनिक इक्स्टेन्शन बोर्ड जप्त कर नगदी 31,130 रुपये किए।इस प्रकार कुल जप्तशुदा
मशरुका की कीमत लगभग 06 लाख रुपये है
गठित पुलिस टीमप्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी सनावाद श्री
एम.आर.रोमड़े के नेतृत्व में सायबर सेल से उनि सुदर्शन कुमार, उनि.दीपक यादव, प्रआर आशीष अजनारे, दीपक
तोमर, अभिलाष डोंगरे, आर. मगन, आर. विजयेंद्र, आर.सोनू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Please do not enter any spam link in the comment box.