मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया कटनी के जिला चिकित्सालय में चिकित्सा भवन का भूमिपूजन
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया कटनी के जिला चिकित्सालय में चिकित्सा भवन का भूमिपूजन





मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया कटनी के जिला चिकित्सालय में चिकित्सा भवन का भूमिपूजन

जरूरतमंदों की सेवा करने से बढकर कोई धर्म नहीं - मुख्यमंत्री श्री चौहान

कटनी- कर्मयोगी स्वः पंडित श्री सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में चिकित्सा भवन भूमिपूजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष मौजूदगी में आज गुरूवार को जिला चिकित्सालय परिसर कटनी में किया गया। स्व0 श्री सत्येन्द्र पाठक के जन्म स्मृति के अवसर पर उन्होंने कहा कि दूसरों की भलाई का काम स्व0 श्री पाठक ने बखूबी किया। उन्होने अपना संपूर्ण जीवन पुण्य के कार्यों मे समर्पित कर दिया। गरीब कन्याओं के विवाहगरीबों का इलाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडी। उन्होने गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई परहित सरिस धरम नहीं भाईपर पीडा सम नहीं अधमाई के माध्यम से स्व0 श्री पाठक के पुण्य कार्यो का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विधायक श्री संजय पाठक ने अपने पिता के जन्म दिवस पर उनकी स्मृति को अजर अमर बनाने का कार्य किया है वह बेहद प्रशंसनीय है। कटनी जिले को पारिवारिक निधि से भव्य चिकित्सा भवन बनाने की सौगात देने का कार्य पिता के ही संस्कारों एवं पुण्य कर्मों की देन है। वर्तमान में वे हमारे बीच नहीं है किन्तु उनकी आत्मा बेटे के किये जा रहे कार्यो को देखकर आर्शीवाद प्रदान कर रही है। विधायक श्री पाठक द्वारा जिला चिकित्सालय मे मरीजों एवं उनके परिवारजनों को जीवन पर्यन्त भोजन कराने की व्यवस्था पर कहा कि भूखे को भोजन कराने से बडा कार्य कोई नहीं हो सकता है। स्व0 श्री सत्येन्द्र पाठक की स्मृति को चिर स्थाई बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमिपूजन किये गए परिसर भवन का नाम पंडित सत्येन्द्र पाठक के नाम से करने की सहर्ष सहमति दी। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार जनभागीदारी निधि के माध्यम से अपने माता पिता की स्मृति को अमर करने का कार्य भी करेगी।

            इस अवसर पर सांसद श्री वी.डी शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत अभियान की शुरूआत की गई है। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस एवं पंडित स्वर्गीय श्री सत्येन्द्र पाठक का जन्म स्मृति का दिन है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि स्वास्थ्य एवं  शिक्षा के लिये समाज का सहयोग अपेक्षित होता है। इन विचारों को प्रतिपादित करने का कार्य पाठक परिवार द्वारा किया जा रहा है। पाठक परिवार के द्वारा कटनी जिले को सर्वसुविधायुक्त आधुनिक चिकित्सा भवन की सौगात मिल रही है। इसके लिये उन्होंने जिला चिकित्सालय का नाम पंडित स्व0 सत्येन्द्र पाठक के नाम पर करने की इच्छा जाहिर की।

पिता के पदचिन्हों पर चलकर जरूरतमंदों की जीवन पर्यन्त करेंगे सेवा - विधायक श्री पाठक

            विजयराघवगढ विधायक श्री संजय पाठक ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनांए देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश के 150 करोड लोगों को कोविड की दोनों वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होने अपने दादा एवं पिता के दिये संस्कारों का जिक्र्र करते हुए कहा कि आज वे जो कुछ भी है वह उन्ही की बदौलत है। श्री पाठक ने बताया कि वर्ष 2013 मे बॉम्बे हास्पिटल में पिता के इलाज कराने के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पिता भी इस अस्पताल में इलाजरत थे। इस दौरान दोनो की मुलाकातें होती थी। श्री शिवराज सिंह चौहान के पिता अपने बेटे के द्वारा मध्यप्रदेश की जनता के लिये किये जा रहे नेक कार्यो का जिक्र विधायक श्री पाठक के पिता से करते थे। इन वार्तालाप की चर्चा वे अपने पुत्र श्री संजय से करते थे। बेटे के किये जा रहे कार्यो पर गर्व करने से प्रेरित होकर विधायक श्री पाठक ने भी प्रण किया कि वे भी मुख्यमंत्री श्री चौहान के पदचिन्हों पर चलकर जनता की सेवा करंेगे। इस तारतम्य मे उन्होनें जिला चिकित्सालय परिसर में मौजूद जर्जर भवन को बेहतर सर्वसुविधायुक्त बनाकर इसे पिता को समर्पित करने का संकल्प लिया। इसमे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनका पूर्ण सहयोग किया। विधायक श्री पाठक ने इस कड़ी में विजयराघवगढ़ के अस्पताल का प्रथम तल बनानें एवं बरही में ट्रामा सेेंटर भी बनानें की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय मे उनके पिता के नाम से रसोई का संचालन जीवन पर्यन्त किया जावेगा। यही उनकी पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

            स्व0 श्री सत्येन्द्र पाठक की धर्मपत्नी एवं श्री संजय पाठक की माता श्रीमती निर्मला पाठक ने बताया कि चिकित्सा भवन के भूमिपूजन कार्य के लिये उनके बेटे ने आज का दिन चुना है। श्रीमती पाठक ने अपने पति के कार्यो यथा कन्या विवाहशिक्षाचिकित्सा एवं गरीबों की सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि वह हमेशा से यह चाहती थीं कि यह सेवा भाव उनके पुत्र संजय में भी आयें। उनके आशा अनुरूप पुत्र धर्म का निर्वाह संजय द्वारा बाखूबी किया जा रहा है। चिकित्सा भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

            मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल ने कहा कि उक्त चिकित्सकीय भवन बनने से लोगों को ईलाज में काफी राहत मिलेगी। लोगों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पडेगा। इसके लिये उन्होंने पाठक परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा उक्त चिकित्सा भवन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री यश पाठक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में रही इनकी उपस्थिति

            कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री पंडित श्री गोपाल भार्गववित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ामध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष श्री विनोद गोटियाशंशांक श्रीवास्तवश्रीमती ममता पटैलसुनील उपाध्यायमृदुल उपाध्यायसहित विशिष्ट जनप्रतिनिधिगणपुलिस अधीक्षक सुनील जैन सहित अन्य अधिकारीजबलपुर एवं कटनी के चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही। 

साढ़े 7 करोड़ की लागत से बनेगा सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा भवन

            मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष मौजूदगी मे गुरूवार को विधायक संजय पाठक ने अपने पूज्य पिता स्व0 पंडित सत्येन्द्र पाठक जी की स्मृति में स्वयं की पारिवारिक निधि द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में लगभग 28 सौ वर्गफुट क्षेत्र मे लगभग साढ़े 7 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन मंजिला सर्वसुविधायुक्त ग्रीन फील्ड अस्पताल भवन का भूमिपूजन किया।

            इसका उपयोग जिले में स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं के विकास तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में होगा। अस्पताल की तीन मंजिला इमारत के भूतल में 10 विश्व स्तरीय डायलेसिस इकाईदवा वितरण केन्द्रएक्सरे कक्षप्रथम तल मे 20 प्राइवेटसेमीप्राइवेट वार्डद्वितीय तल में लैब प्रयोगशालारक्त कोष बैंकअन्य कार्यालय कक्ष के साथ ही ओपीडी परिसर वार्ड परिसर में चिकित्सा सेवा की शुरुआत होगीजिसमें चिकित्सकस्वास्थ्य कर्मीअधिकारीअस्पताल में अपनी सेवा देंगे। भवन परिसर में लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------