21 से 30 अप्रैल तक होगा विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन
खरगोन - आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में 21 अप्रैल
से 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह स्वास्थ्य मेले 21 अप्रैल
को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीकनगांव में, 22 अप्रैल को कृषि उपज मंडी प्रांगण झिरन्या
में, 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसरावद में, 25 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र ऊन में, 26 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेश्वर में, 27 अप्रैल को सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र सेगांव में, 28 अप्रैल को सिविल अस्पताल बड़वाह में, 29 अप्रैल को
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोगावां में तथा 30 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
भगवानपुरा में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। ज्ञात हो कि 24 अप्रैल का किसी
भी विकासखण्ड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन नहीं होगा।
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी निशुल्क जांच
स्वास्थ्य मेले में निशुल्क ह्दय रोग, केंसर, सर्जिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग, क्षय
रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, डायबिटीज, कुष्ठ रोग, 0 से 18 वर्ष के बच्चों
की 4डी, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच, सभी परीक्षण, लेबोरेटी
जांच तथा आवश्यक दवाईयों का निशुल्क भी वितरण किया जाएगा। वहीं आयोजित होने
वाले स्वास्थ्य मेले में रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण बिना
चीरा-बिना टांका नसबंदी एवं एड्स के संबंध में जानकारी व परामर्श भी दिया जाएगा। वहीं
आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को
सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 सीईसीसी में सम्मिलित पात्र परिवार संबल योजना कार्ड
धारक, खाद्यान्न पात्रता पर्ची (ई-राशन कार्ड) धारक परिवार हो। वे डिजीटल हेल्थ कार्ड
बनवाने के लिए आधारकार्ड एवं आधारकार्ड से लिंक मोबाईल नंबर लेकर आना होगा। साथ
ही परिवार की समग्र आईडी/राशनकार्ड, फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड एवं सरकार द्वारा
मान्यता पहचान पत्र इत्यादि लेकर आना होगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.