14 मई 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु पैरालीगल वालेंटियर्स की बैठक सम्पन्न
Editor Deskशनिवार, अप्रैल 30, 2022
0
मंदसौर 29 अप्रैल 22/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय श्री अजीत सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मंदसौर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई 2022 को जिला मुख्यालय मंदसौर एवं तहसील गरोठ, भानपुरा, सीतामऊ, नारायणढ़ में किया जाएगा। पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ ए.डी.आर. भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित बैठक में जिला न्यायाधीश/सचिव श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण किये जाने के संबंध में पैरालीगल वालेंटियर्स को आवश्यक निर्देश दिये तथा कहा कि वे अधिक से अधिक आमजन में लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करें व आमजन को लोक अदालत के माध्यम अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु प्रेरित करें तथा यह भी बताया कि किस तरह लोक अदालत के माध्यम से व्यक्ति अपने प्रकरणों का निराकरण कराकर समय व धन की बचत कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति अपना मामला लोक अदालत के माध्यम से निराकृत कराना चाहता है तो वह प्रीलिटिगेशन के रूप में प्रस्तुत कर भी मामले का निराकरण करा सकता है। साथ ही श्री बहरावत द्वारा पैरालीगल वालेंटियर्स को नेशनल लोक अदालत से होने के लाभों के बारे में बताते हुए कार्य योजना 2022 में आयोजित होने वाले शिविरों के बारे में भी जानकारी दी। उपरोक्त बैठक में जिला न्यायाधीश/सचिव श्री हर्ष सिंह बहरावत, कार्यालय स्टॉफ एवं पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.