मंदसौर 29 अप्रैल 22/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन में 14 मई 2022, शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में क्लेम प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण आपसी राजीनामे के माध्यम से किये जाने हेतु एडीआर भवन मंदसौर में न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी के साथ प्रीसिटिंग का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित प्रीसिटिंग में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर, श्री हर्ष सिंह बहरावत, अध्यक्ष अभिभाषक संघ रघुवीरसिंह पंवार, यूनाईटेड इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारी श्री अजय रावत, अधिवक्तागण श्री विमल कुमार तरवेचा, संजय जैन, श्री राजेन्द्र तरवेचा, श्री संजय राठौर, श्री कैलाश रायकवार, श्री राजेन्द्रसिंह देवड़ा, श्री प्रदीप लोढ़ा, श्री गोरधन राठौर एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। उपरोक्त प्रिसिटिंग में बीमा कम्पनी के कुल 10 प्रकरणों में सहमति बनी।
Please do not enter any spam link in the comment box.