मंदसौर 29 अप्रैल 22/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा परीणाम घोषित हुये है। जिसमें मंदसौर जिले की शासकीय लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की छात्रा सुश्री रूपल पिता योगेश कसेरा द्वारा कला संकाय में 93.6% हासिल कर प्रदेश की सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की । सुश्री रूपल ने बताया कि वह 4-5 घंटे पढाई की रोज और गैप नहीं ली साथ साथ अपना एंटरटेनमेंट भी करती थी। वह आगे जाकर यूपीएससी करना चाहती है और आईएएस बनना चाहती हुं।
Please do not enter any spam link in the comment box.