रोजगार एवं स्वरोजगार मेले में 1017.36 लाख की ऋण राशि का वितरण मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में रीवा में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण निषादराज भवन में जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार दिवस आयोजित
Type Here to Get Search Results !

रोजगार एवं स्वरोजगार मेले में 1017.36 लाख की ऋण राशि का वितरण मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में रीवा में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण निषादराज भवन में जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार दिवस आयोजित

श्योपुर, 30 मार्च 2022
       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत रोजगार एवं स्वरोजगार दिवस के अवसर पर वर्चुअली कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के रीवा जिले से मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन निषादराज भवन जिला पंचायत श्योपुर में आयोजित हुआ, जिसमें 1017 लाख 36 हजार राशि के ऋण वितरण किये गये। विभिन्न कंपनियों एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से कुल 4389 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री बिहारी सिंह सोलंकी, भाज


पा महामंत्री श्री गिरधारी बैरवा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र जाट, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, पार्टी पदाधिकारी श्री सतीश समाधिया, भाजपा मीडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र वैष्णव, डीपीएम आजीविका मिशन श्री एसके मुदगल, जीएमडीआईसी श्री एसआर चौबे, खादी एवं ग्रामोद्योग प्रबंधक श्री राघवेन्द्र त्यागी, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ सुभाष बाबू दौहरे, रोजगार अधिकारी श्री पीआर गडरिया, प्रोफेसर श्री विपिन बिहारी शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, हितग्राही, कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किये जा रहे है, प्रत्येक माह रोजगार दिवस का आयोजन कर स्थानीय स्तर पर रोजगार मेलो के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट तथा विभिन्न योजनाओं में स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए सबसिडी के साथ ऋण प्रदान किये जा रहे है।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया ने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनहितैषी सरकारें युवाओं को व्यवसाय के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होने अपेक्षा की कि लगन एवं मेहनत के साथ युवा उद्योग एवं व्यवसाय का संचालन कर क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि पहले ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक जाना पडता था, अब सरकार के विभिन्न विभाग युवाओं को व्यवासय हेतु ऋण प्रदान करने के लिए मेले आयोजित कर ऋणों का वितरण कर रहे है।
भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए विभिन्न प्रयास सरकार द्वारा किये जा रहे है, जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होने हितग्राहियों को नवीन रोजगार एवं स्वरोजगार मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे अवसरों का लाभ लेकर उद्योग जगत में अपनी पहचान बनाये तथा क्षेत्रीय लोगों को अपने स्थापित उद्योगों में रोजगार उपलब्ध कराये।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री बिहारी सिंह सोलंकी ने कहा कि सरकार द्वारा अनेकों रोजगारमूलक कार्यक्रम चलाये जा रहे है। युवा आत्मनिर्भर बनें तथा व्यवसाय स्थापित कर अपने क्षेत्र के और लोगों को भी रोजगार प्रदान करने का कार्य करें।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------