श्योपुर, 30 मार्च 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा श्योपुर जिलें में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित 34 रेटरोफिटिंग नलजल योजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर लोकार्पित नलजल योजनाओं के ग्रामों में जलमहोत्सव आयोजित कर कलश यात्राएं निकाली गई। ‘‘हर घर जल‘‘ के उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्थापित नलजल योजनाओं के लोकार्पण अवसर पर ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें महिला एवं पुरूषों द्वारा उत्साहपूर्वक भागीदारी की गई।
मप्र के बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा श्योपुर जिलें के 34 ग्रामों में नलजल योजनाओं के वर्चुअली लोकार्पण अवसर पर श्योपुर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, भाजपा प्रदेश उपध्याक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया एवं श्री कैलाशनारायण गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री बिहारी सिंह सोलंकी, भाजपा महामंत्री श्री शशांक भूषण, भाजपा मीडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र वैष्णव, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री बीएस आचलें आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा श्योपुर जिलें की जिन 34 ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित नलजल योजनाओं का लोकार्पण किया गया, उनमें अडवाड, अजापुरा, करिरिया, सामरसा, जलालपुरा, जानपुरा, कुंहाजापुर, कुण्ड हवेली, गोठरा, भीखापुर, बम्मौरी जाट, पानडी, पाण्डोला, पाण्डोली, राधापुरा, टोगनी, कोटरा, सायपुरा, ऊचाखेडा, निमोदामठ, सिमरोनिया, पातालगढ, लहारोनी, सलापुरा, तालपुर, अंधूपुरा, चिमलवानी, भूरेडी, कीजंरी, खेरौदाकलां, लाडपुरा, मगरदह, मोरेका एवं इटवई ग्राम शामिल है।
Please do not enter any spam link in the comment box.