मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में गरीबों की सरकार है।
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में गरीबों की सरकार है।

बुरहानपुर में आज मनाए गए जल महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र की महिलाएँ आज इतनी प्रसन्न है कि उन्होंने घर में पानी आने की खुशी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को 11 हजार शुभकामना-पत्र लिखे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हें देखकर आज मेरी प्रसन्नता की सीमा नहीं है, मन आनंद से भरा है। मुझे यह जानकर हर्ष हो रहा है कि गाँव की जल-प्रदाय योजनाओं के संचालन और संधारण का कार्य भी महिला स्व-सहायता समूहों ने अपने हाथ में लिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज निकाली गई कलश यात्रा में महिलाओं ने अपने पूर्व अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उनका अधिकतम समय पेयजल व्यवस्था में ही लग जाता था। अब घर में नल से जल आने से सारी परेशानियाँ दूर हो गई हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में गरीबों की सरकार है। उनके लिये अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं। गरीब को रोटी, मकान, दवाई, पढ़ाई और रोजगार देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में प्रधानमंत्री अन्न योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। आयुष्मान योजना में 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार, युवाओं के लिए रोजगार मेलों का आयोजन और हर गरीब को निःशुल्क आवास दिये जा रहे हैं। पूर्व की सरकार ने जो योजनाएँ बंद कर दी थीं, उन्हें पुनः शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और तीर्थ-दर्शन योजना अप्रैल माह से शुरू की जा रही हैं। अब कन्या विवाह योजना में प्रत्येक बेटी के विवाह के लिये 55 हजार रूपये राज्य सरकार द्वार दिये जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपकी निगाह में मैं अच्छा और सच्चा हूँ तो पानी बचाने, पेड़ लगाने, गाँव का गौरव दिवस मनाने, आँगनवाड़ी और स्कूलों के संचालन, स्वच्छता बनाये रखने और महिलाओं का सम्मान करने में मेरा साथ देते रहना।
जल महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। उन्होंनेजल जीवन मिशन में 474.01 करोड़ रूपये की 945 योजनाओं का ई-लोकार्पण और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 3.81 करोड़ की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति वितरित की। बुरहानपुर में केच द रेन में 53 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और 42 करोड़ के कार्यों का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुरहानपुर में जल जीवन मिशन की पुस्तिक और प्रोजेक्ट अभ्युदय कार्ड का विमोचन किया।
अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुरहानपुर जिले में जल जीवन मिशन में हर घर में नल से जल पहुँचाने के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है। बुरहानपुर जिले में 129 करोड़ रूपये खर्च कर 167 ग्राम पंचायतों के 254 ग्रामों की 504 बसाहटों में निवास करने वाले ग्रामीणजन को शुद्ध पेयजल पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख से अधिक परिवारों के 5 लाख से अधिक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। जल जीवन मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 72 सीसी टंकी निर्मित कराई गई। ग्रामीण क्षेत्र की 641 शालाओं और 549 आँगनवाड़ियों के अलावा 56 छात्रावासों में भी जल पहुँचाने की व्यवस्था की गई है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------