मन्दसौर 5 मार्च 22/ मध्यप्रदेश शासन के महत्वपुर्ण अंकुर अभियान अंतर्गत वायुदुत एप्प पर पोधा लगाने का प्रथम एवं 30 दिन पश्चात फोटो अपलोड करने पर राज्य स्तर पर लाॅटरी सिस्टम से मंदसौर जिले के 24 प्रतिभागियों का चयन प्राणवायु अवाॅर्ड के लिय किया गया। मंदसौर जिले में 6969 प्रतिभागियों ने वायुदुत एप्प पर 14881 पोधे लगाएं गए है। जिसमें 67 वाॅलेंटियर द्वारा पोधा का वेरीफिकेशन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मंदसौर जिले में 14 प्रतिभागियों के अवार्ड भेजे गए है। जिनकों नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, विधायक गरोठ श्री देवीलाल धाकड द्वारा हरिओम गंधर्व सीतामऊ,लक्ष्मीनारायण मांदलिया सीतामऊ,संजय चैहान सीतामऊ,संदीपकुमार पोरवाल नारायणगढ,सत्यनारायण प्रजापति चंदवासा गरोठ,परिणीता पाटीदार देहरी मंदसौर एवं गुडडी बाई शिक्षिका मंदसौर को सुशासन भवन में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधिक्षक श्री अनुराग सुजानिया, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्यम, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रदीप चैहान उपस्थित थे ।
Please do not enter any spam link in the comment box.