पालीटेक्निक कालेज में हुई जनभागीदारी समिति की बैठक कालेज में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के प्रस्तावों का हुआ अनुमोदन
Type Here to Get Search Results !

पालीटेक्निक कालेज में हुई जनभागीदारी समिति की बैठक कालेज में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के प्रस्तावों का हुआ अनुमोदन

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालयबालाघाट में दिनांक 04 मार्च 2022 को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जनभागीदारी समिति अंतर्गत सामान्य परिषद एवं प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सदस्य के रूप में श्री रमेश रंगलानी जी (सांसद प्रतिनिधि), श्री योगेश बिसेन (विधायक प्रतिनिधि)प्रबंधक मॉयल भरवेली श्री भाटीश्री किरण त्रिवेदी (स्थानीय औद्योगिक संगठन प्रतिनिधि)भूतपूर्व छात्र प्रतिनिधि के रुप में श्री पार्श्वेंद्र पारधीश्री इकबाल मंसूरीअनुविभागीय अधिकारी लोनिविश्री मनीष सिंहअभिभावक प्रतिनिधि के रूप में श्री आलोक बाजपेयीश्री मूलचंद धुवारेश्रीमती पुस्तकला श्यामकुंवरप्राचार्यशास.पॉली.महा.सिवनी (आर.जी.पी.व्ही.भोपाल के प्रतिनिधि)श्री आलोक चौहानविभागाध्यक्षश्री उदय सिंह उइकेवरिष्ठ व्याख्याता, श्री संतोष कुमार भलावेजनभागीदारी प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहें बैठक में संस्था के विगत तीन वर्षो की ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा तथा वर्ष 2021-22 का अनुमानित बजट लगभग राशि 94 लाख रुपये का अनुमोदन तथा व्यय के लिए दिशा-निर्देश के साथ-साथ कैम्पस डेव्हलपमेंटवर्ष में कम से कम 2 बार कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करनेभर्ती नियम 2004 के अंतर्गत नियुक्त व्याख्याताओं के नियमितिकरणकेरियर संवर्धन योजना तथा उच्च अध्ययन अवकाश की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त कार्पस फंड में जमा राशि से नये क्लासरूमसेमीनार हॉललैग्वेज लैब के निर्माण के लिए आगामी बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य एवं सचिव जनभागीदारी समिति श्री आर.एम. सोनवेद्वारा समिति के समस्त सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया गया। बैठक के पश्चात कलेक्टर डॉ मिश्रा तथा समिति के सदस्यों द्वारा परिसर में रूद्रपलास तथा इंडियन कार्क ट्री का पौधा रोपण किया गया। कलेक्टर डॉ मिश्रा द्वारा महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा विकसित किये गये कम्प्यूनिटी उद्यान का निरीक्षण कर इसे और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिये गये।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------