शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, बालाघाट में दिनांक 04 मार्च 2022 को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जनभागीदारी समिति अंतर्गत सामान्य परिषद एवं प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सदस्य के रूप में श्री रमेश रंगलानी जी (सांसद प्रतिनिधि), श्री योगेश बिसेन (विधायक प्रतिनिधि), प्रबंधक मॉयल भरवेली श्री भाटी, श्री किरण त्रिवेदी (स्थानीय औद्योगिक संगठन प्रतिनिधि), भूतपूर्व छात्र प्रतिनिधि के रुप में श्री पार्श्वेंद्र पारधी, श्री इकबाल मंसूरी, अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि, श्री मनीष सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में श्री आलोक बाजपेयी, श्री मूलचंद धुवारे, श्रीमती पुस्तकला श्यामकुंवर, प्राचार्य, शास.पॉली.महा., सिवनी (आर.जी.पी.व्ही.भोपाल के प्रतिनिधि), श्री आलोक चौहान, विभागाध्यक्ष, श्री उदय सिंह उइके, वरिष्ठ व्याख्याता, श्री संतोष कुमार भलावे, जनभागीदारी प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहें बैठक में संस्था के विगत तीन वर्षो की ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा तथा वर्ष 2021-22 का अनुमानित बजट लगभग राशि 94 लाख रुपये का अनुमोदन तथा व्यय के लिए दिशा-निर्देश के साथ-साथ कैम्पस डेव्हलपमेंट, वर्ष में कम से कम 2 बार कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करने, भर्ती नियम 2004 के अंतर्गत नियुक्त व्याख्याताओं के नियमितिकरण, केरियर संवर्धन योजना तथा उच्च अध्ययन अवकाश की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त कार्पस फंड में जमा राशि से नये क्लासरूम, सेमीनार हॉल, लैग्वेज लैब के निर्माण के लिए आगामी बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य एवं सचिव जनभागीदारी समिति श्री आर.एम. सोनवे, द्वारा समिति के समस्त सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया गया। बैठक के पश्चात कलेक्टर डॉ मिश्रा तथा समिति के सदस्यों द्वारा परिसर में रूद्रपलास तथा इंडियन कार्क ट्री का पौधा रोपण किया गया। कलेक्टर डॉ मिश्रा द्वारा महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा विकसित किये गये कम्प्यूनिटी उद्यान का निरीक्षण कर इसे और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिये गये।
Please do not enter any spam link in the comment box.