मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान योजना के अंतर्गत जिले के 11 व्यक्तियों की गंभीर बीमारी के उपचार के लिए 08 लाख 70 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने इन व्यक्त्यिों के उपचार के लिए संबंधित अस्पतालों को स्वीकृत राशि भुगतान करने की मंजूरी प्रदान कर दी है और कलेक्ट्रेट की वित्त शाखा के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे कोषालय में देयक प्रस्तुत कर संबंधित अस्पतालों के बैंक खाते में ई-पेमेंट से स्वीकृत राशि शीघ्र जमा करायें लांजी तहसील के ग्राम सावरी के लतेश मानकर के उपचार के लिए जानकी न्यू लाईफ हास्पिटल् गोंदिया को 75 हजार रुपये, बालाघाट तहसील के ग्राम बम्हनी की श्यामकला कावरे के उपचार के लिए जानकी न्यू लाईफ हास्पिटल् गोंदिया को 70 हजार रुपये, ग्राम पचपेढ़ी के प्रकाश शिववंशी के उपचार के लिए सहयोग हास्पिटल गोंदिया को 01 लाख 50 हजार रुपये, दीना टोला बालाघाट की श्रीमती हिना मेश्राम के उपचार के लिए सहयोग हास्पिटल गोंदिया को 60 हजार रुपये, खैरलांजी तहसील के ग्राम बेनी की श्रीमती लक्ष्मी गोखले के उपचार के लिए आरोग्या मल्टीसिटी हास्पिटल बालाघाट को 65 हजार रुपये, परसवाड़ा तहसील के ग्राम उड़दना के महेन्द्र के उपचार के लिए नागपुर के केंसर हास्पिटल को 50 हजार रुपये, लांजी तहसील के ग्राम सुनार ककोड़ी के जागेश्वर राजनीरे के उपचार के लिए सहयोग हस्पिटल गोंदिया को 65 हजार रुपये, वारासिवनी तहसील के ग्राम डोगरमाली की श्रीमती सुलोचना गेडाम के उपचार के लिए सहयोग हास्पिटल गोंदिया को 70 हजार रुपये, ग्राम अमोली के राजकुमार इनवाती के उपचार के लिए सहयोग हास्पिटल गोंदिया को 01 लाख रुपये, कटंगी तहसील के ग्राम चिकमारा के विहान कावरे के उपचार के लिए सहयोग हास्पिटल गोंदिया को 65 हजार रुपये एवं भटेरा चौकी बालाघाट के श्रीराम गणेश शुक्ला के उपचार के लिए सहयोग हास्पिटल गोंदिया को 01 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.