मंदसौर 5मार्च 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि IFMIS Software के ESS MODULE के अंतर्गत एंप्लॉय प्रोफाइल अपडेट के अंतर्गत जिले के समस्त लोकसेवकों का कार्य शासन निर्देशों के क्रम में IFMIS Software के अंतर्गत संपादित हो रहा है। आगामी प्रक्रिया में समस्त शासकीय लोकसेवकों की E-PROFILE 15 मार्च 2022 तक UPDATE की जाना सुनिश्चत करें। यदि कोई लोकसेवक अपने LOGIN-PASSWORD से उक्त कार्य करने में कठिनाई महसूस करते हैं या किसी अन्य प्रकार की समस्या होने पर ON BEHALF प्रक्रिया को अपनाते हुए कार्यालय प्रमुख या स्थापना प्रभारी कार्य को क्रियान्वित करेंगे ।15 मार्च 2022 तक कार्य की पूर्णता के अभाव में संबंधित लोक सेवक जिनके द्वारा अपनी E-PROFILE की पूर्णता नहीं की है या ऐसे मामले जहां ON BEHALF प्रक्रिया हेतु वांछित प्रलेख स्वयं एवं पति/पत्नि जैसी स्थिति हो (निजी दस्तावेज यथा फैमिली डिटेल, चेंज ऐड्रेस डिटेल, क्वालिफिकेशन डिटेल, बैंक डिटेल, पेन, आधार एवं अन्य जो आवश्यक हो ) उपलब्ध करवाकर प्रोफाइल की पूर्णता करवाने में असहयोग या रूचि न लेने की स्थिति परिलक्षित होने पर संबंधित कर्मचारी तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारी का माह मार्च 2022 का वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। कोषालय द्वारा उक्त कार्य के लिए पूर्व में कोषालय स्तर पर सिस्टम मैंनेजर द्वारा 02 आवश्यक प्रशिक्षण दिए जा चुके है। जिसके क्रम में 2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले लोकसेवकों की प्रोफाइल अपडेट करायी जा चुकी है। यदि किसी को समस्या हो तो कार्यालय प्रमुख, स्थापना प्रभारी या कार्य से संबंधित प्रभारी कोषालय की तकनीकी शाखा एवं नोडल अधिकारी से पूर्व की भांति सम्पर्क कर सकते है। उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले के समस्त कार्यालयों में मिशन मोड़ में लिया जाकर एक टीम वर्क के रूप में क्रियान्वित किया जाए।
Please do not enter any spam link in the comment box.