सीधी।
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन से संबंधित मुद्दों पर चौपाल लगाकर जन सुनवाई की जा रही है। आज राज्यसभा सांसद ने विधानसभा क्षेत्र चुरहट के पडख़ुरी एवं बडख़रा में रेल पंचायत लगाकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने मुख्य रूप से रेलवे में अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजा को लेकर सबसे ज्यादा शिकायत की गई। प्रभावित ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे में भूमि अधिग्रहित होने के बाद मनमानी तौर पर मुआवजा का निर्धारण किया गया है। राजस्व अमले द्वारा भू अर्जन को लेकर जमकर मनमानी की गई। भू अर्जन अधिकारी द्वारा प्रभावित किसानों की समस्या पर सार्थक तरीके से विचार नहीं किया गया। उनके द्वारा मनमानी तौर पर मुआवजा का निर्धारण एवं वितरण कराया गया है। वहीं कुछ ग्रामीणों की शिकायत थी कि रेलवे में भूमि अधिग्रहित होने एवं मुआवजा का वितरण काफी समय पहले होने के बाद भी अभी तक नौकरी देने को लेकर मनमानी तौर पर कार्य किया जा रहा है। आवेदन देने के बाद ग्रामीण नौकरी पाने के लिए काफी समय से रेलवे के जबलपुर कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं फिर भी उनके द्वारा गोलमाल जवाब दिया जा रहा है। ऐसे में रेलवे की नौकरी पाने को लेकर पूरी तरह से अनिश्चितता बनी हुई है। राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने प्रभावित किसानों एवं ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निराकरण सार्थक रूप से कराया जाएगा। रेलवे लाईन में जिन किसानों द्वारा अपनी भूमि दी गई है उनकी समस्याओं का निराकरण न होने की शिकायत उनके पास काफी समय से पहुंच रही थी। इसी वजह से उन्होने रेलवे से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए रेल पंचायत लगाकर समस्याएं सुनी जा रही हैं। इस दौरान राज्यसभा सांसद द्वारा ग्राम गोपालपुर एवं ममदर में जन संपर्क भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी अरुण द्विवेदी, भाजपा नेता सुधीर शुक्ला, पुष्पेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, जिला युवा मोर्चा महामंत्री सुनील सिंह, महेन्द्र शुक्ला सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.