*रेडक्रॉस द्वारा पात्र व्यक्तियों के बनाए गए निशुल्क आयुष्मान कार्ड* *भावसार समाज द्वारा लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर*
Type Here to Get Search Results !

*रेडक्रॉस द्वारा पात्र व्यक्तियों के बनाए गए निशुल्क आयुष्मान कार्ड* *भावसार समाज द्वारा लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर*



 
मंदसौर-भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर एवं भावसार समाज के तत्वावधान में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत खानपुरा स्थित भावसार धर्मशाला में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए और आयुष्मान योजना की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक भी किया।
शनिवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर एवं भावसार समाज के तहत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर लगाया गया। जिसमें समाज के 35 नागरिकों के आवेदन प्राप्त हुए उसमे से पात्र 15 नागरिकों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन प्रितेश चावला ने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना देश की महत्वकांशी योजना है। इस योजना से देश के नागरिकों के जीवन में बदलाव आया है। योजना के तहत कार्ड धारक को 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार चिन्हित अस्पतालों में किया जाता है। प्रितेश चावला ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नगर में समय-समय पर आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा और वंचितों के कार्ड नहीं बने है उनके कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे। 
शिविर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के संचालक पुष्पेंद्र भावसार, विश्वमोहन अग्रवाल, अनिल नरानिया, अरविंद जोशी, आकाश गाजवा, सरिता धाकड़, पुरूषोत्तम भट्ट, बंटी दाहिमा एवं गोरधनलाल राठौर उपस्थित थे। भावसार समाज के अध्यक्ष महेश भावसार, सचिव मनोज जगानिया, कोषाध्यक्ष शेखर झाला, सुरेश भावसार, जगदीश पेंटर, श्याम डाबी, हिमांशु भावसार महिला मंडल अधक्ष चित्रा भावसार, सचिव ज्योति केवड़ा, कोषाध्यक्ष सुनीता भावसार, रानू भावसार, रितु भावसार मनीषा भावसार, रेखा भावसार, पुष्पाबाई भावसार, कांति भावसार, साधना भावसार, राधिका भावसार सभी समाजगण उपस्थित थे और सभी ने रेडक्रॉस की पूरी टीम का स्वागत किया वह अध्यक्ष महेश भावसार ने धन्यवाद प्रेषित किया और पुष्पेंद्र भावसार ने आभार व्यक्त किया।
 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------