सीधी
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने रेल पंचायत लगाकर आज प्रभावित ग्रामीणणें की समस्याएं काफी संवेदनशीलता के साथ सुुनी। साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त भी किया कि उनकी समस्याओं का सार्थक निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत ग्राम झांझ, तितिरा शुक्लान में रेल पंचायत लगाकर राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे लाइन के लिए उनकी भूमि का अधिग्रहण होने के बाद भी विसंंगतिपूर्ण मुआवजा का भुगतान किया गया है। जिसके संबंध में भू-अर्जन अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कुछ ग्रामीणों की फरियाद थी कि मुुआवजा मिलने के बाद रेलवे द्वारा नौकरी नहीं दी जा रही है। आवेदन करने के बाद भी नौकरी मिलने को लेकर पूरी तरह से अनिश्चितता बनी हुई है। राज्यसभा सांसद प्र्रताप सिंह ने सभी प्रभावितों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निदान रेलवे के माध्यम सेे कराया जाएगा। इस संबंध में उनको मिले आवेदनों को कार्यवाही के लिए प्राथमिकता के साथ लिया गया। नौकरी पर बनी अनिश्चितता पर भी आश्वस्त किया कि इस संबंध में उनकी ओर से सभी संभावित प्रयास किए जाएंगे जिससे प्रभावितों को जल्द ही नौकरी मिलने की राह प्रशस्त हो सके। ग्रामीणों द्वारा इस अवसर पर राज्यसभा सांसद का भव्य स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर अरुण द्विवेदी, सुधीर शुक्ला, नीरज सिंह, सुनील सिंह सीएस, लक्ष्मीकांत शुक्ला सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.