मंदसौर। ग्राम चंदपुरा स्थित गंगाधर महादेव मंदिर जो कि शासकिय रकबे में स्थित होने के बावजुद लंबे समय से गौतम परिवार मंदिर पर आधित्पत्य जमाने की कोशिश के अलावा बहुसंख्यक हिन्दु समाज की भावनाओ के विपरित कार्य करता आ रहा है। पिछले दिनों महाशिवरात्री पर्व के एक दिन पूर्व गंगाधर महादेव मंदिर पर गौतम परिवार द्वारा तालाबंदी की गयी जिसके चलते बडी संख्या में क्षेत्रवासियो ने विरोध दर्ज करवाते हुये थाने पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और सक्षम अधिकारियो को अवगत कराया लेकिन उसके बावजुद आज दिन तक गौतम परिवार पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही होना यह साफ करता है कि जिला प्रशासन और भाजपा सरकार गौतम परिवार के दबाव मंे है। यह आरोप निवृत्तमान पार्षद प्रतिनिधि एवं कांग्रेस सदभावना प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री शेलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने लगाते हुये कहा कि लंबे समय से ग्राम चंदपुरा के निवासी धार्मिक स्थानो एवं जनउपयोगी भूमियो पर गौतम परिवार के हस्तक्षेप के कारण परेशान है। पिछले दिनों प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री राजेन्द्रसिंह गौतम के भाई श्री दुष्यंत गौतम, श्री चंद्रपालसिंह गौतम आदी ने धार्मिक आस्था से जुडे शिव मंदिर गंगाधर महादेव पर तालाबंदी कर महाशिवरात्री पर्व के पूर्व श्रध्दालुओ को पूजा-पाठ करने से रोका गया जिसकी शिकायत सक्षम अधिकारियो को करते हुये शहर कोतवाली पर स्थानीय निवासियो ने विरोध दर्ज करवाते हुये दोषियो पर कडी कार्यवाही की मांग की लेकिन अफसोस की आज दिन तक दोषी परिवार पर कार्यवाही नही हुई है।श्री गोस्वामी ने आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा नेता श्री राजेन्द्रसिंह गौतम प्रशासन को गुमराह कर यह आरोप लगा रहे है कि मंदिर की चाबी मेरे पास रहती है जबकी सभी स्थानीय निवासी भी जानते है कि मंदिर को झूठा प्रचार करते हुये निजी बताते हुये इसकी चाबिया श्री गौतम के भाई श्री चंद्रपालसिंह के पास रहती है, उन्होनेें कहा कि जिस प्रकार से देश के स्वाधीन होने के बावजुद देश के विभिन्न क्षेत्रो में सामंतवाद के प्रतिक अनेक बाहुबली नेतागण आम नागरिको को प्रताडित कर उन्हें अपने अनुसार चलाने का कार्य करते है उसी तरह वार्ड क्रमांक 26 स्थित ग्राम चंदपुरा को भी इसी तरिके से संचालित किया जाता रहा है लेकिन आम नागरिको की जागरूकता एवं लगातार विरोध का सामना गौतम परिवार कर रहा है जिसके घटना स्वरूप मंदिर पर तालाबंदी गौतम परिवार ने की है श्री गोस्वामी ने दोषी गौतम परिवार के सदस्यो पर कार्यवाही की मांग करते हुये कहा कि अगर समय रहते पुलिस प्रशासन और सक्षम अधिकारियो ने कार्यवाही नही की तो आगामी दिनो में एक बडी घटना ग्राम चंदपुरा में घट सकती है जिसकी समस्त जवाबदेह जिला प्रशासन और पुलिस होगी।
शेलेन्द्रगीरी गोस्वामी
8085385777
Please do not enter any spam link in the comment box.