रायसेन, 04 मार्च 2022
भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मोटर यान सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर में अस्पताल, ट्रामा केयर सेंटर पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि के लिए, प्रोत्साहन अवार्ड योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले प्रकरणों के परीक्षण हेतु कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिला अप्ररेजल कमेटी गठित की गई है। जिला अप्ररेजल कमेटी में पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सचिव/संयोजक बनाया गया है। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति द्वारा सीधा अस्पताल या ट्रामा केयर सेंटर ले जाता है, तो उस व्यक्ति की सूचना डॉक्टर द्वारा स्थानीय पुलिस को दी जाएगी। पुलिस द्वारा नेक व्यक्ति का पूर्ण पता, घटना का विवरण, मोबाईल नम्बर आदि अधिकृत लेटरपेड पर निर्धारित प्रारूप में लेख कर एक प्रति गुड सेमेरिटन को दी जाएगी एवं एक प्रति जिला अप्ररेजल कमेटी को भेजी जाएगी। कमेटी की अनुशंसा पर राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा गुड सेमेरिटन को नगद प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.