इंग्लैंड की सरजमीं पर 1950 में पहली बार श्रृंखला जीतने वाली वेस्ट इंडीज की टीम के सदस्य रहे दिग्गज स्पिनर सोनी रामदीन का निधन हो गया है | क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने यह जानकारी दी | रामदीन 92 साल के थे | इंग्लैंड के खिलाफ 1950 में ओल्ड ट्रैफर्ड में पदार्पण करने वाले रामदीन ने 1950 से 1961 के बीच 43 टेस्ट में 28 |98 की औसत से 158 विकेट चटकाए | रामदीन ने इंग्लैंड में वेस्ट इंडीज की पहली टेस्ट जीत के दौरान लॉर्ड्स में हुए मैच में 152 रन देकर 11 विकेट चटकाए | वेस्टइंडीज ने 1950 की वह श्रृंखला 3-1 से जीती थी |
सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने रविवार को कहा, ‘क्रिकेट वेस्ट इंडीज की ओर से मैं वेस्टइंडीज के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल रहे सोनी रामदीन के परिवार और मित्रों के प्रति सहानुभूति जाहिर करता हूं |’ उन्होंने कहा, ‘विश्व क्रिकेट में कदम रखते ही रामदीन ने अपना प्रभाव छोड़ा | 1950 के दौरे पर उनकी शानदार उपलब्धियों की कई कहानियां सुनाई जाती हैं जब उन्होंने एल्फ वेलेंटाइन के साथ मिलकर क्रिकेट की ‘स्पिन ट्विन’ जोड़ी बनाई जिससे वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को पहली बार उसकी सरजमीं पर हराया |’
Please do not enter any spam link in the comment box.