बस्ती । बस्ती सदर 310 से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी डा. आलोक रंजन का सम्पर्क अभियान जारी है। शनिवार को अंबेडकर पार्क कुर्थियां में कार्यकर्ताओं, समर्थको और मतदाताओं का माल्यार्पण कर डा. आलोक ने उनका हौसला बढाया। कहा कि परिवर्तन का लहर चल पड़ा है। इस बार मतदाता बदलाव लायेंगे। बनकसई में घर-घर जाकर डा. आलोक ने मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से परिचित है। हर गरीब, दुखिया के चेहरे पर मुस्कान लाना उनका लक्ष्य है। कहा कि उनके पिता डा. वी.के. वर्मा ने चिकित्सक एवं समाजसेवी के रूप में लोगों की निरन्तर सेवा कर रहे हैं, उनसे प्रेरणा लेकर वे राजनीति में आये हैं जिससे विकास और संवाद की गति को बेहतर बनाया जा सके।
सम्पर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी आलोक रंजन के साथ मुख्य रूप से राजाराम ‘मास्टर’, सोमई ‘मास्टर’, रंगीलाल, ओमकार, राम सुरेश, रामबृक्ष, सुखदेव, रामशब्द गुप्ता, राकेश चौधरी और चिंताहरन आदि शामिल रहे
Please do not enter any spam link in the comment box.