प्रमुख सचिव सह आयुक्त आयुष विभाग के निर्देशानुसार विभागीय उपयोगी सुविधायें एवं
गतिविधियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रति सप्ताहवार कलेण्डर दिनांक
07 से 13 मार्च 2022 तक निर्धारित किया गया है । इसके परिपालन में प्रतिदिन आयुष
अस्पतालों में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज चतुर्थ
दिवस 10 मार्च को आयुष विभाग बालाघाट की अधीनस्थ संस्थाओं द्वारा ओपीडी में
रोगियों की संख्या बढ़ाने के उद्येश्य से आयुष चिकित्सा पद्धति का प्रचार-प्रसार करने ग्राम
पंचायत, आंगनवाड़ी केंद्रों, विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों में संगोष्ठी का आयोजन किया
गया । इस कार्यक्रम में आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा है ।जिला आयुष अधिकारी डॉ शिवराम साकेत ने बताया कि निर्धारित कैलेंडर के अनुसार प्रथम दिवस आज 07 मार्च 2022 को आयुष विभाग बालाघाट की अधीनस्थ संस्थाओं में एक दिवसीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परामर्श शिविरों का आयोजन किया गया था । द्वितीय दिवस दिनांक 08 मार्च 2022 को जिले में संचालित आयुष संस्थाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर औषधीय पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 331 औषधीय पौधों का वितरण एवं 243 औषधीय पौधों का रोपण किया गया । 09 मार्च को जिले में संचालित आयुष संस्थाओं में पदस्थ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, योग प्रशिक्षक एवं योग सहायकों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में औषधालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में योगाभ्यास कराया गया है ।
Please do not enter any spam link in the comment box.