एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय 7477071513
एस एस एल जैन पी जी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ 11 मार्च 2022 को किया गया ,जिसका ग्राम सौठिया जिला विदिशा में आयोजन किया गया। आवासीय शिविर में रासेयो के स्वयंसेवक 'समाज सेवा द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास' के उद्देश्य से विभिन्न कार्य करेंगे। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शोभा जैन द्वारा शिविरार्थियो को शिविर हेतु प्रोत्साहित किया एवं शिविर के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर डॉ नीता खरे, डॉ एस के उपाध्याय , डॉ ज्योति मिश्रा एवं डॉ सबरजीत सिंह, योगा प्रोफेसर,रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने भी शिविर को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी।शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई। परियोजना कार्य में परिसर की सफाई एवम् आस पास लगी झाड़ियों को साफ किया। परिसर की साज सज्जा की गई। ग्राम संपर्क में ग्रामीणों की समस्या को सुना और समझा गया।
शिविर में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ जयश्री बोराना के साथ वरिष्ठ स्वयंसेवक सहित लगभग बीस नए स्वयंसेवक भाग ले रहे है।
Please do not enter any spam link in the comment box.