शहिद भगत सिंह जिला चिकित्सालय में आज दिनांक 10 मार्च से 03 दिवसीय
हार्निया कैंप का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार, मिश्रा
श्रीमति लता एलकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलांनी, मुख्य चिकित्सा एंव
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पाण्डेय, सिविल सर्जन संजय धबड़गांव मुख्य रूप से
उपस्थित थे।कार्यक्रम में इस कैंप के संबध में जानकारी देते हुये सिविल सर्जन सह
अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय धवड़गांव द्वारा बताया गया कि पिछले 15 दिनो से आरबीएसके टीम इस कार्य की तैयारी कर रही थी । आज 10 मार्च तक कुल 210 पंजीयन किये गये हैं, जिसमें 150 बच्चों की हार्निया की सर्जरी प्लान की गई है। जो शेष रह जायेगें उनकी यहां पर आगे लगातार सर्जरी की जायेगी और जो छोटे बच्चे है, उनको जबलपुर भेजकर सर्जरी कराई जायेगी । यदि ये सर्जरी बाहर कराई जाती है तो लगभग 40 हजार का खर्च आता है जो यहां नि:शुल्क कराई जायेगी। तीन दिनों के इस हार्निया कैंप में प्रतिदिन 40 से 50 आपरेशन किये जायेंगें।कैंप में जिला चिकित्सालय बालाघाट एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज जबलपुर से आये प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा सर्जरी की जानी है और अधिक आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को मेडिकल कालेज रिफर किया जायेगा । यह सभी उपचार निःशुल्क प्रदान किया जाना है । कैंप के शुभारंभ अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, निस्चेतना विशेषज्ञ डॉ दिनेश मेश्राम, डॉ अश्विनी भौतेकर, जिला क्षय अधिकारी डॉ आशुतोष बांगरे, आर एम ओ डॉ अरूण लांजेवार, मेडिकल आफिसर क्षय डॉ प्रियांस सोनकर, आरबीएसके जिला समन्वयक श्री राजाराम चक्रवर्ती एवं आरबीएसके समस्त डॉ स्टॉफ फार्मासिस्ट एवं जिला चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Please do not enter any spam link in the comment box.