सांचेत में होली पर खूब उड़ा अबीर गुलाल
Type Here to Get Search Results !

सांचेत में होली पर खूब उड़ा अबीर गुलाल

सांचेत में होली पर खूब उड़ा अबीर गुलाल
Editor in Chief Abhishek Malviya 
सांचेत कस्बा सांचेत में होली पर खूब उड़ा अबीर गुलाल होली पर जिले में खूब अबीर गुलाल उड़ा। लोगों ने खूब होली खेली। एक दूसरे को रंगों में सराबोर कर दिया। ढ़ोलो की थाप पर खूब होली की मस्ती की। बच्चों में भी होली को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दिया। सुबह से शाम तक रंगों की खरीदारी हुई।
होली से पहले ही रंगों का बाजार सजकर तैयार हो गया था। पिछले कई दिन से लोग होली के रंगों की खरीदारी कर रहे थे। होली पर शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक लोगों ने रंगों की खरीदारी की।सांचेत में हर चौराहे और सड़क पर होली के रंगों की दुकान सजी थी। बच्चे अपनी पसंद की पिचकारी और रंग खरीद रहे थे तो युवा केसरिया गुलाल खरीद रहे थे। सुबह से लेकर शाम तक दुकानों पर रंग खरीदने वालों की भीड़ रही। होली पर पिचकारी, हर्बल गुलाल, मुखोटे, कैप, स्प्रे, पक्का रंग, मोदी मास्क से लेकर तरह तरह का रंगा बेचा गया। दोपहर से ही लोगों ने होली पर एक दूसरे को रंग लगाना शुरू कर दिया था। खूब अबीर गुलाल उड़ा। एक दूसरे पर रंग फेंका गया। बच्चों ने भी एक दूसरे को रंग लगाया। लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर एक दूसरे को रंग लगाया। केसरिया गुलाल की खूब डिमांड रही। जिले मे होली पर लोगों ने डीजे बजाए। डीजे की थाप पर युवा डांस करते रहे। इस दौरान एक दूसरे से होली खेली और गुलाल उड़ाया। वहीं लोगों ने होली पर घर की चीजों को खरीदने को प्राथमिकता दी। लोगों ने रंगों के साथ होली पर फल जैसे अंगूर, संतरे, पपीता आदि खरीदा तो वहीं गुंजिया से लेकर सेल, चने की दाल की नमकीन, मटरी, मूंगफली नमकीन, छोटा नवपारा, मूंग की दाल समोसा, मट्ठा, दही, दूध आदि की खूब खरीदारी की।सुबह नो बजे के बाद श्री राम जानकी मंदिर सांचेत के साथ सांचेत के चौराहों पर भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी और लोगों ने एक दूसरे के साथ होली खेलनी शुरू कर दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------