बालाघाट। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में स्वर्गीय सुदेश पौराणिक, स्वर्गीय सुनील बिसेन, स्वर्गीय ओम भारद्वाज, स्वर्गीय मुकेश बढ़ाई, स्वर्गीय सुरेंद्र शुक्ला एवं स्वर्गीय बीएस पालीवाल की स्मृति में हीरो सद्भावना क्रिकेट टूनार्मेंट के प्रतियोगिता में कल पहला मैच सीआरपीएफ 123 व प्रशासन एकादश तथा दूसरा मैच पत्रकार सीनियर व पुलिस एकादश के मध्य खेला गया।

कल खेले गए सीआरपीएफ 123 व प्रशासन एकादश के बीच मैच में सीआरपीएफ 123 नेटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए जिसमें सचिन सिंह ने 28 रन व अजय ने 30 रनों का योगदान दिया। प्रशासन एकादश की ओर से गेंदबाजी में अमन ने 3 विकेट तथा अनिल कामली व अनुपम मिश्रा ने एक-एक विकेट अपने नाम किये। जवाबी पारी खेलते हुए प्रशासन एकादश 3 विकेट के खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें पियुष नेवारे ने 75 रन व सक्षम साकरे ने 45 रन बनाए। सीआरपीएफ 123 की ओर से गेंदबाजी में शिशुपाल व सचिन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। इस तरह पहला मैच प्रशासन एकादश ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
कल दूसरा मैच पत्रकार सीनियर व पुलिस एकादश के बीच खेले गये मैच में पत्रकार सीनियर नेटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए जिसमें संदिप भिमटे ने 43 रन व सचिन भोज ने 15 रनों का योगदान दिया। पुलिस एकादश की ओर से गेंदबाजी में नदीम व अशिष ने एक-एक विकेट अपने नाम किये। जवाबी पारी खेलते हुए पुलिस एकादश 7 विकेट के खोकर 133 रन हि बना पाई। जिसमें निश्चल ने 40 रन व अशिष दुबे ने 20 रन बनाए। पत्रकार सीनियर की ओर से गेंदबाजी में इन्द्रजीत भोज ने 1 तथा गुल्लू सोनवाने ने तीन विकेट अपने नाम किए। इस तरह दूसरा मैच पत्रकार एकादश ने 12 रनों से अपने नाम कर लिया।
मैच के कमेंटेटर आकाश श्रीवास्तव तथा रजनीश रहांगडाले व शंकर कनौजिया थे एवम् स्कोरर व एम्पायर की भूमिका में विजय सोनेकर, शुभम् मेंश्राम, रोहित चौहान, प्रशीक वासनिक, नितेश जलकेश्वर, अंकित व मनीष भोयर मौजूद थे ।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत भोज,ओमेंद्र बिसेन, नईम खान, शंकर कनौजिया, रजनीश राहंगडाले, जहर लाल अंगारे, मयूर वाहने, संदीप आश्वले, योगेश देशमुख, प्रमोद कनौजिया, आकाश श्रीवास्तव, अमित वैद्य, मोनू पूसाम, अजय बिसेन, शुभम मेश्राम तथा समस्त आयोजन समिति ने जिले की खेल प्रेमी जनता से उपस्थिति की अपील की है।
Please do not enter any spam link in the comment box.