मन्दसौर 1 मार्च 22/ भारतीय संस्कृति मे पर्यावरण संरक्षण को बहुत महत्व दिया गया है,जहां भी हम रहते हैं वहां के पर्यावरण को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। पौधरोपण एवं उसका संरक्षण करना हमारे नियमित क्रियाकलाप का अंग होना चाहिए। शासकीय ई .एफ. ए .कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागंज द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि के अवसर पर *पौधरोपण महाअभियान 1 से 5 मार्च* में जिला कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने आग्रह किया कि सभी नागरिक कार्यस्थल एवं अपने अपने घर पर वृक्षारोपण करें एवं उसे संरक्षित भी रखें। आपने आग्रह किया कि सभी वृक्षारोपण करने वाले नागरिक *वायुदूत अंकुल ऐप* पर पौधे के साथ अपना फोटो भी अपलोड करें एवं प्रदेश के पौधरोपण के महा अभियान अपना सक्रिय योगदान दें।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम , जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया , जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर .एल. कारपेंटर, ए. डी.पी.सी श्री लोकेंद्र डाबी ने पौधरोपण अभियान में भाग लिया।
Please do not enter any spam link in the comment box.