शासकीय कन्या (अग्रणी) महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया
Type Here to Get Search Results !

शासकीय कन्या (अग्रणी) महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया



विदिशादिनांक एक मार्च 2022

                शासकीय कन्या (अग्रणी) स्नातकोत्तर महाविद्यालयविदिशा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत काॅलेज प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने सरस्वती पूजन कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। इसलिए विज्ञान के प्रति जागरुकता आवश्यक हैसाथ ही एक वैज्ञानिक चेतना का प्रसार जरूरी है। इसी उद्देश्य को रखकर विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विज्ञान संकाय की छात्राओं के लिए वर्किंग एवं एक्सपेरिमेंटल मॉडलपॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशनपोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने अनेक मॉडल बनाये।

                पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा छात्राओं ने रमन प्रभाव एवं बायो गैस प्लांट के बारे में विस्तार से बताया। छात्राओं ने विज्ञान के आविष्कारों से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी लगायीजिस पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने चर्चा की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ नीता पांडेय ने पीपीटी के माध्यम से विज्ञान दिवस की मुख्य विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनिता प्रजापति ने किया। जिसमें प्रो. नीता दीक्षितप्रो. जोनू यादवप्रो. रामाशीष यादवप्रो. विनयमणि त्रिपाठीप्रो. रवि रंजनडॉ रिम्शा रिजवीदिव्या सक्सेनानीतू दांगी का सहयोग रहा।

                महाविद्यालय में इसी दिन पोषण पखवाड़े का समापन दिवस आयोजित किया गया। शासन के निर्देशानुसार 15 फरवरी से आज दिनांक तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। पखवाड़े के दौरान पोषण उन्नयनकुपोषण निवारण एवं इससे संबंधित शासन से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों द्वारा किया गयाजिसमें व्याख्यान एवं प्रतियोगिताएं उल्लेखनीय है। गोदग्राम सुनपुरा शाला के किशोर बालक-बालिकाओं के लिए प्रश्नोत्तरी आयोजित की गईं। विशेष व्याख्यान सागर विश्वविद्यालय की डॉ भावना रमैया एवं डॉ अंजना नेमा ने दिया। अंतिम दिन प्राचार्य डॉ मंजू जैन की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार रखे। छात्राओं ने आंगनबाड़ी में भी सहभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन डॉ रेखा श्रीवास्तव ने किया तथा डॉ सीमा चक्रवर्तीडॉ विजय खेसडॉ आरती मल्होसियाडॉ ज्योति मिश्राडॉ अनुभा श्रीवास्तवप्रो. प्रियंका सोंधिया ने सक्रिय सहयोग किया।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------