पौधरोपण महाअभियान जारी वन एवं उद्यानिकी नर्सरियों में विभिन्न प्रजाति के पौधे विक्रय हेतु उपलब्ध
Type Here to Get Search Results !

पौधरोपण महाअभियान जारी वन एवं उद्यानिकी नर्सरियों में विभिन्न प्रजाति के पौधे विक्रय हेतु उपलब्ध

विदिशा, दिनांक एक मार्च 2022

                प्रदेश व्यापी पौधरोपण अभियान जो 1 से 5 मार्च तक क्रियान्वित किया जाएगा। 

विदिशा जिले में भी लक्ष्यों के अनुरूप पौधरोपण कार्यक्रम निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप हो इसके लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

                कलेक्टर द्वारा विभागों को लक्ष्य आवंटित किए गए हैं वहीं जिले के आम नागरिक जनप्रतिनिधि गणमान्य लोगों से अपील की है कि प्रदेशव्यापी पौधरोपण के इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाकर जिले को हरा भरा बनाने में सहयोगी बनें।

                कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में संपादित कार्यों की जानकारी वायुदूत ऐप पर अपलोड की जानी है। ताकि रोपित पौधे की एंट्री ऑनलाइन प्रदर्शित हो सके इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया गूगल प्ले स्टोर के अलावा टोल फ्री नंबर से प्राप्त की जा सकती है।

                कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले में वन विभाग की पांच नर्सरी रोपणी क्रमशः बैसरंगईहलालीककरवदाजटाशंकर से पौधे क्रय करने हेतु वन रक्षकों को तैनात किया गया है।

                वन संरक्षक श्री राजवीर सिंह ने बताया कि वन विभाग की रोपणीयों में बैसहलालीककरावदाजटाशंकर और रंगई इन पांच रोपणीयों में विभिन्न प्रजाति के लाखों पौधे विक्रय हेतु उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने प्रदेशव्यापी पौधरोपण महाअभियान जो एक से पांच मार्च तक संचालित होगा। इस अवधि में पौधों की त्वरित प्राप्ति हो सके इसके लिए जिले की विभिन्न वन नर्सरियों में पौधों का भण्डारण कराया गया है। पौधे के क्रय करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हों इसके लिए नर्सरियों के प्रभारी के मोबाईल नंबर भी जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य ऊंचाई का प्रत्येक पौधा बारह रूपये में जबकि तीन फीट तक के पौधे 25 रूपये में इसके अलावा तीन फीट से अधिक ऊंचे पौधे 35 रूपये में क्रय किये जा सकेंगे। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों में भी पौधों का भण्डारण कराया गया है इन नर्सरियों से इच्छुक व्यक्ति रोपण हेतु पौधे क्रय कर सकते हैं।

                इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में उपलब्ध विभिन्न प्रजाति के पौधे विक्रय हेतु उपलब्ध हैं कि जानकारी देते हुए विभाग के सहायंक संचालक श्री केएल व्यास ने बताया कि विकासखण्डवार नर्सरी प्रभारियों को भी ततसंबंध में आवश्यक जबावदेही सौंपी गई है। आमजन उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर पौधरोपण के कार्यों हेतु सुगमता से पौधों की प्राप्ति कर सकते हैं। इसके लिए शासकीय बेतवा उद्यान के नर्सरी प्रभारी एससी सेन मोबा. 9926552176 परग्यारसपुर विकासखण्ड की नर्सरी प्रभारी आर. आर दादोरिया मोबा. 6232983245 परनटेरन नर्सरी प्रभारी जेएस राजपूत से मोबा. 9754038573 परसिरोंज नर्सरी प्रभारी अरविंद रघुवंशी से मोबा. 8120223676 तथा लटेरी विकासखण्ड नर्सरी प्रभारी राजीव आनंद कुशवाह से मोबा. 9827338081 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

                उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने बताया कि विभागीय नर्सरियों में 89 हजार 610 विभिन्न प्रजाति के पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। जिनमें कलमी 9327, बीजू 55 हजार 538 तथा अन्य 24 हजार 745 पौधे उपलब्ध हैं।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------