कलेक्टर श्री भार्गव ने पौधरोपण कर महाअभियान की शुरूआत की
Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री भार्गव ने पौधरोपण कर महाअभियान की शुरूआत की


विदिशादिनांक एक मार्च 2022

प्रदेश व्यापी पौधरोपण महाअभियान के तहत कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने 

आज मंगलवार को जतरापुरा स्थित प्रधानमंत्री आवास परिसर में शीशम का पौधा रौपकर 

पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत की है। कलेक्टर श्री भार्गव ने अभियान की समुचित 

जानकारी ऑनलाइन प्रदर्शित हो इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित वायुदूत एप को मौके 

पर डाउनलोड कर रोपित पौधे की फोटो अपलोड की है। इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ 

व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ योगेश भरसटसहायक कलेक्टर श्री अनिल कुमार 

राठौर सहित अन्य सहयोगियों ने भी पौधरोपण कार्य में सहभागिता निभाने के उपरांत 

वायुदूत एप पर फोटो सहित जानकारियां अपलोड की हैं।

कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के सभी नागरिकोंसामाजिक संगठनोंसंस्थाओं से 

अपील करते हुए  अधिकारीकर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी 

शासकीयअशासकीय भवनों के प्रांगण में अधिक से अधिक पौधरोपण कर अभियान के 

उद्देश्यों को मूर्त रूप दें।

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार एक मार्च से 

पांच मार्च तक पौधरोपण का महाअभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। विदिशा जिले में 

यह सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए विभागों के लिए प्रथक-प्रथक लक्ष्य 

निर्धारित किया गया है। लक्ष्यों की पूर्ति व अपडेट जानकारी शासन स्तर पर एप के 

माध्यम से जायजा लिया जाएगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी से कहा कि जितने पौधे रौपे 

जाएं वह शत-प्रतिशत सुरक्षित रहें यह हमारी प्राथमिकता है

पौधरोपण महाअभियान के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ 

योगेश भरसट ने अर्जुन का पौधा रोपित करते हुए सभी से अधिक से अधिक पौधरोपण 

करने की अपील की है। उन्होंने वायुदूत एप के संबंध में भी उन्होंने विस्तृत प्रकाश डाला 

ताकि एप डाउनलोड करने और जानकारियां दर्ज कराने में किसी भी प्रकार की असुविधाओं 

का सामना ना करना पड़े। मौके पर मौजूद सहायक कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर तथा 

विदिशा नगर पालिका सीएमओ श्री सुधीर सिंह ने भी पौधरोपण कर सहभागिता निभाई है

  इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने सभी से पौधरोपण 

महाअभियान अन्तर्गत अधिक से अधिक पौधरोपगण करने का आव्हान करने के साथ-साथ 

वायुदूत एप के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पौधरोपगण 

महाअभियान के अन्तर्गत प्रदेश स्तरीय वायुदूत एप है जिस पर कोई भी संस्थासामाजिक 

संगठनशासकीयअशासकीय संगठन या व्यक्ति पौधरोपण में हिस्सा लेना चाहते हैं तो 

अपने मोबाईल के प्ले स्टोर पर पहुंचकर वायुदूत (अंकुर) एप डाउनलोड ओटीपी अथवा 

अन्य डिटेल डालकर एप को शुरू कर सकते हैं। जैसे ही यह एप शुरू हो जाएगा तब 

पौधरोपण करने के बाद उसका फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करने के उपरांत पौधे का 

नाम डालें यदि देशी बैरायटी का पौधा एप में नहीं दिखे तो अदर्स पर जाकर पौधे का नाम 

डालकर एप पर फोटो अपलोड कर सकते हैं।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------