विदिशा, दिनांक 01 मार्च 2022
सिरोंज, लटेरी, आनंदपुर समूह की मदिरा दुकानों का निष्पादन लॉटरी के माध्यम से 4 मार्च को नवीन कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में अपरान्ह 4 बजे से कार्यवाही शुरू होगी।कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में सम्पादित होने वाली मदिरा दुकानों की निष्पादन कार्यवाही के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेष जैन ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए नवीनीकरण आवेदन पत्र रहित मदिरा दुकान जिनका निष्पादन किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक समूह हेतु आवेदन तीस हजार रूपये में जिला कार्यालय से एक मार्च की प्रातः दस बजे से चार अप्रैल की अपरान्ह 12 बजे तक क्रय किया जा सकेगा। इच्छुक पात्र आवेदकों द्वारा लॉटरी आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि चार मार्च की दोपहर एक बजे तक का समय नियत किया गया है। इसी दिन अर्थात चार मार्च की अपरान्ह 4 बजे से नवीनीकरण हेतु प्राप्त तथा प्रस्तुत लाॅटरी आॅवेदन पत्रों का जिला समिति द्वारा परीक्षण करने, खोलने एवं निराकरण किए जाने का कार्य सम्पादित किया जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेष जैन ने बताया कि नवीनीकरण आवेदन पत्र रहित मदिरा की फुटकर बिक्री की कम्पोजिट दुकानों के एकल समूह का लाॅटरी द्वारा निष्पादन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी जिला आबकारी कार्यालय से अवकाश दिवसों में भी प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक पात्र आवेदक चाहे तो स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-23218 पर या फिर राजपत्र बेवसाईट www.govtpressmp.nic.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। लॉटरी आवेदन के साथ जमा की जाने वाली धरोहर राशि आरक्षित मूल्य आवेदन पत्र का मूल्य एवं संलग्न किए जाने वाले अन्य अभिलेखों, निर्देशों आदि की भी जानकारी सुगमता से पूर्व उल्लेखित माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.