मंदसौर 1 मार्च 22/ मध्यप्रदेश शासन के महत्वपुर्ण अंकुर अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के आव्हान पर जिला धार्मिक उत्सव समिति मंदसौर एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति मंदसौर द्वारा नगर को सुंदर एवं हरा - भरा बनाने के उद्देश्य से रेल्वे स्टेशन से गांधी चैराहा तक के डिवाईडर पर समाज के जनसहयोग से 51 पोधे वरिष्ठजनों की स्मृतियों में लगाएं गये। महाशिवरात्रि के पावन पर्व से प्रारंभ हुआ अभियान 5 मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर विधायक श्री यशपालसिह सिसोदिया ने कहा की पोधे लगाने से लेकर उन्हें बड़ा करने तक की जिम्मेदारी हमारी स्वयं की है। शहर की प्रमुख सडकों के मध्य डिवाईडर का निर्माण कराया जाकर उनमें पौधे लगाने का कार्य करने हेतु शासन से 5 करोड़ की मांग की है। कलेक्टर श्री गोतमसिंह ने कहा की कोविड काल ने हमें पोधे की महत्ता को समझा दिया है। समाज की सहभागीता से अपने परिजन की स्मृति में लगाएं गये पोधे निश्चत ही प्रेरणा दायक कार्य है। जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्यम ने कहा की अंकुर अभियान अंतर्गत हमें जिले में अधिक से अधिक पोधे लगाना है और अंकुर अभियान अंतर्गत वायुदुत एप्प पर अपलोड करना है। इस दौरान पुलिस अधिक्षक श्री अनुराग सुजातियां, गुरू अनिता दीदी, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी, जनअभियान परिषद की जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनय दुबेला ने किया एवं आभार श्री विनोद मेहता ने माना।
अंकुर अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद एवं सामाजिक संगठनों ने किया वृक्षारोपण
गुरुवार, मार्च 03, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.