मंदसौर 9 मार्च 22/ जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में शाम 4:30 बजे आयोजित की गई। बैठक में आगामी दिनों में आने वाले पर्व एवं त्योहार जिसमें होली, नाहर सैयद मेला, धुलेंडी, रंग पंचमी, शीतला सप्तमी, गुड़ी पड़वा, चैती चांद, रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, हनुमान जयंती, ईद उल फितर, खाटू श्याम फाग यात्रा आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जुलूस निकालने की सूचना प्रशासन को 24 घंटे पहले प्रदान की जाए। जिससे प्रशासन आवश्यक तैयारियां कर सके। किसी भी धार्मिक स्थल पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहेगा। साथ ही प्रशासन के द्वारा कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि हरे वृक्ष न काटे जाए। हरे वृक्ष को बचाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। हरे वृक्षों के स्थान पर सूखी लकड़ी एवं कंडो का प्रयोग किए जा सकता है। नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में साफ सफाई की बेहतरीन व्यवस्था हो। इसके साथ ही जिन सड़कों पर अनावश्यक गड्ढे बने हुए हैं। उन पर मरम्मत का कार्य तुरंत प्रारंभ करें। एमपीईबी को निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर भी अनावश्यक तार न लटके। लाइट की पर्याप्त व्यवस्था हो। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले त्योहारों के दौरान जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टर को अलर्ट रहने के निर्देश दिए जाए। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.