मंदसौर। मंदसौर की जल प्रदायनी पवित्र, माॅं शिवना के शुद्धिकरण की मांग को लेकर 9 मार्च बुधवार को कई कांग्रेसजनों ने शिवना नदी मंे उतरकर जल सत्याग्रह किया।
जल सत्याग्रह में प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेन्द्र कुमावत, युवा इंटक जिला महामंत्री अनिता भदौरिया, रेखा बघेरवाल, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती, दशरथ सिंह राठौर, लक्ष्मी रैकवार, शैलेन्द्र बघेरवाल, ईष्टा भाचावत, पुष्कर कुमावत, सोनिया जैन, पींकी सोनी, दुर्गेश चंदेल, आशाराम कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत ने शिवना में उतरकर जल सत्याग्रह किया।
इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमावत ने कहा कि पहले श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के समीप शिवना नदी साफ सुथरी होकर कल-कल कर बहती थी। लेकिन आज नदी की स्थिति अत्यंत दुखद और कष्टदायक हो गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लगातार नाकामयाबीयों के कारण शिवना नदी आज प्रदूषित होकर नदी से नाले का रूप ले चुकी है जलकुंभ ने पूरी नदी पर कब्जा जमा लिया है। लेकिन जिम्मेदार अभी भी मौन धारण कर बैठे है। आज पवित्र शिवना मैया अपना अस्तित्व खोती जा रही है। शिवना की ऐसी दुर्दशा देखकर मन व्यथित है ओर बहुत दुख पहुंचता है लेकिन जिम्मेदार अभी भी जाग नहीं रहे है। जिम्मेदारों का ध्यान इस और आर्कषट कवाने हेतु आज कांग्रेसजनों ने जल सत्याग्रह किया यह सांकेतिक जल सत्याग्रह था यदि जिम्मेदार जल्द नहीं जागे द्वारा हमारे द्वारा वृहद स्तर पर जल सत्याग्रह किया जायेंगा।
इस अवसर पर नवकृष्ण पाटिल, पुष्पा भारतीय, हनीफ शेख, सोमिल नाहटा, रफत पयामी, बद्रीलाल धाकड, दीपक चैहान, अजगर भाई, अजय लोढा, राजेन्द्र सेठिया, जितेन्द्र सोपडा, हाजी रशीद, शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी, सुनील बसेर, सुनिल गुप्ता, संदीप सलोद, मनजीतसिंह मनी, कमलेश सोनी, अशांशु संचेती, रमणीक पोखरना, कमलेश जैन, शुभम् कुमावत, जितेन्द्र तोमर, मदन मसानियां, नवीन शर्मा, सम्यक जैन, राघवसिंह शक्तावत, सुरेश भाटी, अजय सोनी, श्रीद पाण्डेय, फैजान मेव, अनिता खोखर, अनिता प्रजापत, बरखा राठौर, शायरा खान, आरती चैहान, सुनिता जादौन, विमलेश चैहान, ममता मालवीय, खुशबु नागर, उषा पालीवाल, शिल्पा माली, प्रदीप बडौलिया, ओमप्रकाश मालवीय, अक्षय खाबिया, सुरेश धनगर, रमेश सिंघार, हुसैन मेव, अकरम खान, पंकज जोशी, अनिल धनगर आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र कुमावत
9425944347
जल सत्याग्रह में प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेन्द्र कुमावत, युवा इंटक जिला महामंत्री अनिता भदौरिया, रेखा बघेरवाल, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती, दशरथ सिंह राठौर, लक्ष्मी रैकवार, शैलेन्द्र बघेरवाल, ईष्टा भाचावत, पुष्कर कुमावत, सोनिया जैन, पींकी सोनी, दुर्गेश चंदेल, आशाराम कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत ने शिवना में उतरकर जल सत्याग्रह किया।
इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमावत ने कहा कि पहले श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के समीप शिवना नदी साफ सुथरी होकर कल-कल कर बहती थी। लेकिन आज नदी की स्थिति अत्यंत दुखद और कष्टदायक हो गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लगातार नाकामयाबीयों के कारण शिवना नदी आज प्रदूषित होकर नदी से नाले का रूप ले चुकी है जलकुंभ ने पूरी नदी पर कब्जा जमा लिया है। लेकिन जिम्मेदार अभी भी मौन धारण कर बैठे है। आज पवित्र शिवना मैया अपना अस्तित्व खोती जा रही है। शिवना की ऐसी दुर्दशा देखकर मन व्यथित है ओर बहुत दुख पहुंचता है लेकिन जिम्मेदार अभी भी जाग नहीं रहे है। जिम्मेदारों का ध्यान इस और आर्कषट कवाने हेतु आज कांग्रेसजनों ने जल सत्याग्रह किया यह सांकेतिक जल सत्याग्रह था यदि जिम्मेदार जल्द नहीं जागे द्वारा हमारे द्वारा वृहद स्तर पर जल सत्याग्रह किया जायेंगा।
इस अवसर पर नवकृष्ण पाटिल, पुष्पा भारतीय, हनीफ शेख, सोमिल नाहटा, रफत पयामी, बद्रीलाल धाकड, दीपक चैहान, अजगर भाई, अजय लोढा, राजेन्द्र सेठिया, जितेन्द्र सोपडा, हाजी रशीद, शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी, सुनील बसेर, सुनिल गुप्ता, संदीप सलोद, मनजीतसिंह मनी, कमलेश सोनी, अशांशु संचेती, रमणीक पोखरना, कमलेश जैन, शुभम् कुमावत, जितेन्द्र तोमर, मदन मसानियां, नवीन शर्मा, सम्यक जैन, राघवसिंह शक्तावत, सुरेश भाटी, अजय सोनी, श्रीद पाण्डेय, फैजान मेव, अनिता खोखर, अनिता प्रजापत, बरखा राठौर, शायरा खान, आरती चैहान, सुनिता जादौन, विमलेश चैहान, ममता मालवीय, खुशबु नागर, उषा पालीवाल, शिल्पा माली, प्रदीप बडौलिया, ओमप्रकाश मालवीय, अक्षय खाबिया, सुरेश धनगर, रमेश सिंघार, हुसैन मेव, अकरम खान, पंकज जोशी, अनिल धनगर आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र कुमावत
9425944347
Please do not enter any spam link in the comment box.