नर्मदापुरम/14,मार्च,2022/ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के लंबित प्रकरणों के लिए 16 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग द्वारा जिले में संचालित समस्त महाविद्यालयीन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें वर्ष 2014-15 से 2020-21 के लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के निराकरण के लिए 16 मार्च की समय सीमा निर्धारित की जाकर सभी छात्रवृत्ति आवेदन फार्म सही एवं पूर्ण करके भेजने के निर्देश दिए गए हे।
जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग ने बताया कि छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर वर्ष 2014-15 से 2020-21 के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये पोस्ट मैट्रिक के लिये ऑनलाइन आवेदन किये गये थे परन्तु नोडल संस्था के द्वारा इन आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसे विद्यार्थी पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं। सभी संस्था प्रमुखों को छात्रवृत्ति के आवेदनों का शीघ्र निराकरण कर अवगत कराये जिससे लम्बित प्रदर्शित हो रहे आवेदनों का निराकरण किया जा सके ।
अपनी संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में लंबित प्रकरणों एवं शिकायतों पर कार्यवाही का भी शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये । संस्थाओं द्वारा वर्ष 2020-21 के शत प्रतिशत आवेदन फार्म को निरीक्षण कर आवश्यक अभिलेखों सहित नोडल अधिकारियों के माध्यम से समय-सीमा में भेजना सुनिश्चित करें।
Please do not enter any spam link in the comment box.