कटनी (14 मार्च)- भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर परिवारों तक नल के द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे के निर्देशन एवं कार्य प्रगति पर है, जिन गांव में जल जीवन मिशन योजना पूर्ण हो गई हैं वहां योजना का ग्राम जल स्वच्छता तदर्थ समितियों के माध्यम से किया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परियोजना खंड कटनी में जल जीवन मिशन प्रचार प्रसार के लिए सहयोगी संस्था स्वयं सिद्धा भोपाल के परियोजना समन्वयक नंदकिशोर कुशवाहा के अनुसार जिले के चयनित ग्रामों में संस्था द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की बैठक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला बैठक के दौरान उपस्थित सभी समिति के सदस्यों को उनके अधिकार एवं कार्य दायित्व की जानकारी दी जा रही है, समिति गांव में जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करेगी एवं सभी हितग्राही परिवारों से हर माह जलकर की राशि भी वसूल करेगी, ग्राम जल स्वच्छता तदर्थ समिति का अलग बैंक खाता भी खुलवाया जाएगा, योजना की जलकर की राशि उसी खाते में जमा की जाएगी जिससे पंप ऑपरेटर का मानदेय एवं अन्य मरम्मत कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे।
ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के दौरान किया जाता है जिसका अनुमोदन जनपद पंचायत करती है, इस समिति में ग्राम पंचायत का सरपंच या उपसरपंच अध्यक्ष होता है एवं पंचायत का सचिव ही इस समिति का सचिव होता है। समिति में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी होती है।
Please do not enter any spam link in the comment box.