प्रकृति हमारी मां है, इसका संरक्षण हमारा दायित्व है:- सचिव श्री नोटिया
Type Here to Get Search Results !

प्रकृति हमारी मां है, इसका संरक्षण हमारा दायित्व है:- सचिव श्री नोटिया


कटनी (14 मार्च)- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणजबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन मेंतिलक कॉलेज कटनी की शाखा राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी द्वारा 13 मार्च को ग्राम बिजौरी में पर्यावरण संरक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रोत्साहित करना था। 

            इस आयोजन के साथ ही ‘‘पंच ज‘‘ अभियान को अग्रसर करते हुये बच्चों को पर्यावरण संरक्षणप्रकृति को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त रखने तथा स्वच्छता का संदेश प्रदान करने के उद्देश्य से जागरूक किया गया।

            इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के सचिव दिनेश कुमार नोटिया ने पंच-ज अभियान के अंतर्गत अपने आस-पास के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के फलदायी पौधों का वृक्षारोपण कर कटनी शहर को हरे-भरे जिले के रूप में विकसित करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के सौजन्य से संपूर्ण जिले में जलजीववनभूमि और वायु के संरक्षण हेतु लगातार पंच-ज अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आम जनता को भी पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए अपने-अपने स्तर पर कार्य क




रने हेतु प्रेरित किया। नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मध्यस्थता
निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायतालोक अदालतअपराध पीडि़त प्रतिकर योजना से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान की। साथ ही साईबर क्राइमपाक्सो एक्टबाल संरक्षणकिशोर न्याय बोर्डमोटर व्हीकल एक्टड्रायविंग लाइसेंसबालक-बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित विषयों को विभिन्न प्रकार के उदाहरणों के माध्यम से समझाया।

            जिला न्यायाधीश अभिषेक सिंह ने उपस्थित बच्चों को विधि के क्षेत्र में प्राप्त अवसरों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। अधिवक्ता मीना सिंह बघेल ने बताया कि बच्चों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये अधिकार को प्राप्त करने के लिये हमेशा प्रयास करते रहना चाहिये। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में तिलक कॉलेज कटनीबरही कॉलेज के प्रोफेसरगणछात्र-छात्रायें तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी से राजनिवास पाण्डेयअंकित रिछारिया उपस्थित रहे।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------