श्योपुर, 21 मार्च 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा टीएल बैठक के दौरान आयोजित मिनी समाधान कार्यक्रम में खाद्यान की पात्रता पर्ची में विलम्ब करने वाले सिमरई के पंचायत सचिव श्री रामहेत यादव के विरूद्ध सात दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है, वही इस मामलें में जनपद विजयपुर के सीईओ श्री बलवीर कुशवाह एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रूपेन्द्र परिहार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। साथ ही जनपद स्तर से पात्रता पर्ची का सत्यापन कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जिससे आवेदक को शीघ्र ही खाद्यान मिल सकेंगा। इसके अलावा अन्य मामलों में भी दो अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा मिनी समाधान कार्यक्रम के तहत एसडीएम ऑफिस विजयपुर में उपस्थित ग्राम सिमरई विजयपुर निवासी श्री रतीराम जाटव द्वारा वीसी के माध्यम से अवगत कराया गया कि उसकों खाद्यान पर्ची प्रदाय नही की जा रही है। इस संबंध में फूड आफिसर श्री आरसी मीणा द्वारा जानकारी दी गई कि, उक्त आवेदक की शिकायत का निराकरण कर दिया गया है तथा पात्रता पर्ची की सत्यापन रिर्पाट पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। शीघ्र ही आवेदक को राशन प्राप्त होने लगेंगा। इस मामलें में सत्यापन कार्य में विलम्ब पर संबंधित पंचायत सचिव श्री रामहेत यादव को सात दिवस का वेतन काटने तथा सीईओ जनपद विजयपुर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया गया कि इस प्रकार की समस्त शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जायें।
इसी प्रकार चंबल कॉलोनी श्योपुर स्थित सरकारी स्कूल के पास हैण्डपम्प मरम्मत की शिकायत पर नगरपालिका के सब इंजीनियर को कारण बताओं नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है। इस मामलें में श्री हरदेश गुर्जर निवासी वार्ड 08 द्वारा हैण्डपम्प मरम्मत की मांग को लेकर सीएम हेल्पलाइन दर्ज कराई गई थी। उक्त शिकायत का निराकरण कर दिया गया है। लेकिन लापरवाही बरतने पर संबंधित शाखा के सब इंजीनियर श्री पवन गर्ग को एससीएन जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा केसीसी के प्रकरण में एलडीएम श्री सुधीर गुप्ता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। ग्राम आमल्दा निवासी श्री राजाराम जेसवाल द्वारा अवगत कराया गया कि केसीसी की राशि जमा होने के बाद भी यूकों बैंक प्रेमसर द्वारा एनओसी नही दी गई। इस मामलें में प्रबंधक से चर्चा के दौरान जानकारी दी गई कि आवेदक पर केसीसी का 21 हजार रूपया ब्याज राशि बकाया है। राशि जमा होने पर एनओसी प्रदाय कर दी जायेगी। उक्त संबंध में जानकारी से आवेदक को अवगत कराया गया। इसी प्रकार श्री नवलकिशोर शर्मा निवासी पिपरवास की अतिक्रमण हटाने संबंधी सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में एसडीएम विजयपुर द्वारा अवगत कराया गया कि अतिक्रमण करने वालों पर 2500 रूपयें का अर्थदण्ड कर बेदखली आदेश पारित किया गया है। प्रसूति सहायता योजना से संबंधित श्री राजवीर जाटव निवासी नागरगावडा की शिकायत पर सहायता योजना का लाभ देने हेतु अनमोल पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के संबंध में सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल द्वारा अवगत कराया गया।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मिनी समाधान का उद्देश्य यह है कि चिन्हित होने वाले सवजेक्ट से संबंधित सभी शिकायतों का निराकरण करने की कार्यवाही की जायें तथा सीएम हेल्पलाइन के शिकायत कर्ताओं से अधिकारी दूरभाष पर अथवा समक्ष में संपर्क करें और उनकी शिकायतों का निराकरण करते हुए योजनाओं में लाभ प्रदान करें।
Please do not enter any spam link in the comment box.