20 मार्च 2022 को बालाघाट विधानसभा के ग्राम जाम, लालबर्रा में स्वतंत्रता संग्राम की सूत्रधार महान वीरांगना रानी अवंतीबाई का 161 वां शहादत दिवस मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष व विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन की मुख्य आतिथ्य, प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे व पूर्व विधायक श्री रमेश दिलीप भटेरे की प्रमुख अतिथि और ग्रामीण जनों, सामाजिक जनों, जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थित में समर्पण भाव से मनाया गया।कार्यक्रम में वीरांगना रानी अवंती बाई की स्वतंत्रता संग्राम क्रांति की अमर गाथा का पावन स्मरण कर राष्ट्र सेवा और जनकल्याण का जन संकल्प लिया गया। सर्वप्रथम स्थानीय बस स्टैंड जाम में स्थित वीरांगना अवंती बाई की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चन किया गया। इसके पश्चात सर्वस्व अतुलनीय योगदान देने के लिए सामाजिक जनों का स्वागत, सत्कार और सम्मान अतिथियों के हस्ते हुआ। इस अवसर पर मौजूद जनसैलाब ने रानी अवंती बाई अमर रहे! अमर रहे! का गगनभेदी जय घोष किया। इसी कड़ी में प्रबुद्ध जनों ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में शौर्य, अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति, वीरांगना रानी अवन्ती बाई का यशोगान किया। वहीं इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्रामीण जनों और सामाजिक जनों का हार्दिक आभार ज्ञापित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत श्री सदस्य झामसिंह नागेश्वर, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र दमाहे, श्री योगेश लिल्हारे, जनपद सदस्य श्री अशोक नागपुरे, बाबा नागपुरे, राजेश नागपुरे, सुरेंद्र बलोने, राजीव लिल्हारे, प्रकाश नगपुरे, श्रीमती आशा युवराज ठकरेले, श्रीमती मनीषा लिल्हारे, उत्तम लाल धामडे, पवन नगपुरे, लखन मुंजारे, दुर्गेश बसेने, सुरेश मुंजारे, तिलकचंद नगपुरे, चरणलाल मुंजारे, शंकर लिल्हारे और लालचंद नगपुरे आयोजक, सहयोगी, सामाजिक जंन समेत इत्यादि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.