जनसुनवाई में कैमोर निवासी मंजूलता सोनी ने घर के पास लगे पेड़ों को दूसरे के द्वारा काटे जाने पर उसकी अनुमति संबंधी जानकारी न मिलने को लेकर कलेक्टर श्री मिश्रा को आवेदन दिया। जिसपर कलेक्टर श्री मिश्रा ने पीओ डूडा को मामले की जांच करते हुए सात दिवस के अंदर महिला को जानकारी देने के निर्देश दिए गए। कटनी निवासी राधेश्याम गुप्ता ने भूमि का नामांतरण संबंधी परेशानी बताई, जिसपर कलेक्टर श्री मिश्रा ने एडीएम को आवेदक के प्रकरण का निराकरण कराने के निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर श्री मिश्रा के साथ ही संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा ने भी आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की और संबंधित विभागों को आवेदन भेजकर निराकरण के निर्देश प्रदान किए।
जनसुनवाई के दौरान 72 आवेदकों के आवेदन आए, जिसमें एसडीएम कार्यालय बहोरीबंद के 4, एसडीएम विजयराघवगढ़ के 3, एसडीएम कटनी का 1, जनपद पंचायत कटनी कार्यालय से संबंधित 5 आवेदन आए। इसी प्रकार जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा व बहोरीबंद के 2-2, जनपद रीठी का 1 और विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के 2 आवेदन आए। जिला पंचायत से संबंधित 7 आवेदन, तहसीलदार कटनी ग्रामीण का 1, कटनी शहरी के 5, बड़वारा के 3, बरही, बहोरीबंद व रीठी तहसीलदार कार्यालय से संबंधित 1-1 आवेदन जनसुनवाई में आया।
तहसीलदार विजयराघवगढ़
के 3, स्लीमनाबाद के 2 आवेदन आए। नगर निगम के 4, नगर पंचायत बरही 1, नायब तहसीलदार पहाड़ी, नर्मदा घाटी प्राधिकरण कार्यालय का 1-1, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 2, भू अभिलेख शाखा व स्टेनो टू कलेक्टर के 1,1, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग के 3-3, श्रम अधिकारी के 2, संस्थागत वित्त के 3, सामाजिक न्याय, सामान्य शाखा और स्थापना शाखा के 1-1 आवेदन जनसुनवाई में आए। इस दौरान सहायक कलेक्टर अंजली रमेश सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.