खरगोन 12 फरवरी 2022। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानन्द केरियर प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा समस्त स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिये स्वरोजगार योजनाएॅ एवं शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र खरगोग के महाप्रबंधक श्री एसएस. मण्डलोई ने बताया कि विभाग द्वारा स्वरोजगार योजनाओं में मुख्यमत्री उद्यम क्राति योजना युवाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। श्री मण्डलोई ने बताया कि याजनांतर्गत सेवा उद्योग एवं निर्माण क्षेत्र में 50 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाता है। जिसमें अनुदान एवं ब्याज अनुदान दिया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 50 हजार से 10 लाख रूपये तक का ऋण व्यक्तियों को आवश्यकता अनुसार दिया जाता है। डॉ. ललिता बर्गे प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने जिला पंचायत खरगोन तथा जिला उद्योग एवं व्यवसाय केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाआंे पर प्रकाश डाला। डॉ. आरएस देवड़ा ने बताया कि श्री सिद्वी विनायक डेंटल क्लिनिक खरगोन द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत लिए गये ऋण पर उद्यमी की सफलता की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मुद्रा योजना से ब्यूटी पार्लर एवं सेलून व्यवसाय के बारे में अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। आयोजन के सूत्रधार प्रो सन्तोष दवाडे एवं डॉ. मुकेश कुमार सावले रहे। डॉ. जेएल अकोले अर्थशास्त्र ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.